13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद कोर्ट परिसर में युवती ने पिया जहर, हालत गंभीर

बताया जाता है कि सुनील ने मामले में हाई कोर्ट से पहले ही बेल ले ली है. जब पीड़िता को इस बात का अहसास हुआ कि आरोपी को कोर्ट से बेल मिल चुकी है.

धनबाद कोर्ट परिसर में सोमवार को एक युवती ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया. जहर पीने के बाद जब उसका असर दिखा और युवती बेचैन होकर जमीन पर गिर गयी, तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत धनबाद थाना को सूचना दी. धनबाद थाना की गश्ती टीम महिला पुलिस को लेकर पहुंची और युवती को उठा कर एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया. युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि बरवाअड्डा थाना में पीड़िता ने वर्ष 2023 में एक मामला दर्ज करवाया था. उसने सुनील कुमार नामक युवक पर प्रेम प्रसंग में अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया था. आरोपी अभी सियालदह डिवीजन में आरपीएफ में नौकरी कर रहा है. इसी मामले को लेकर सोमवार को युवती कोर्ट पहुंची थी. कोर्ट में आज दौरा सुपुर्द होना था. आरोपी युवक भी कोर्ट में मौजूद था.

पीड़िता बोली : मुझे न्याय नहीं मिलेगा, आरोपी इसी तरह घूमता रहेगा

बताया जाता है कि सुनील ने मामले में हाई कोर्ट से पहले ही बेल ले ली है. जब पीड़िता को इस बात का अहसास हुआ कि आरोपी को कोर्ट से बेल मिल चुकी है, तो उसने जहर मिला कोल्ड ड्रिंक पी लिया और कहने लगी कि मुझे न्याय नहीं मिलेगा. आरोपी इसी तरह घूमता रहेगा. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह जमीन पर गिर गयी. उसके गिरते ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने धनबाद थाना को सूचना दी. इस संबंध में पूछे जाने पर धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय ने घटना को बेहद दुख बताया.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा, 4 फरवरी को दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल, एक दिन पहले पहुंच जाएंगे रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें