Dhanbad News: 11 नवंबर को शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) के हड़ताली सीनियर रेजिडेंट (एसआर) डाॅक्टरों को वेतन मिलेगा. स्वास्थ्य मुख्यालय ने हड़ताल पर गए डॉक्टरों को दो माह का वेतन भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 11 को उनके एकाउंट में दो माह का वेतन क्रेडिट किया जायेगा. इसके बाद दूसरे शेष बचे माह का बकाया भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी.
बता दें कि चार माह के बकाया कि मांग को लेकर एसएनएमएमसीएच के 33 एसआर डॉक्टर दो नवंबर से हड़ताल पर है. डॉक्टरों ने बताया कि बकाये वेतन की भुगतान को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. मामले को लेकर अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बरनवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को कई बार पत्र के जरिए अवगत कराया गया. अबतक वेतन भुगतान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
Also Read: धनबाद के चोपन-गोमो से खुलने वाली स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर तक रद्द, कई के बदले मार्ग
हड़ताल के कारण मंगलवार को अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी व इंडोर सेवा प्रभावित रही. अस्पताल के सभी विभाग जूनियर रेजिडेंट के हवाले रहे. डॉक्टरी परामर्श पाने के लिए ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही. दोपहर बाद इमरजेंसी पहुंचे मरीजों का इलाज जेआर डॉक्टरों की देखरेख में किया गया. इंडोर में भी चिकित्सीय परामर्श पाने के लिए मरीजों को डॉक्टरों का घंटों इंतजार करना पड़ा.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह नौ नवंबर को कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल का दौरा कर सकते है. श्री सिंह बुधवार को दुमका मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे. इस दौरान वहां जाने के क्रम में वह कुछ देर धनबाद में विश्राम करेंगे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सदर अस्पताल का निरीक्षण कर सकते है. निरीक्षण की संभावना को देखते हुए मंगलवार को ही अस्पताल की व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई. ओपीडी स्थित डॉक्टरों के चेंबर के बाहर बोर्ड लगाया गया. वही डॉक्टरों के केबिन के बाहर पर्दा लगाया गया. इसके अलावा अस्पताल के हर विभाग से लेकर वार्ड के बाहर साइन बोर्ड लगाए गए है. सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के निर्देश पर मंगलवार को पूरे अस्पताल की साफ-सफाई की गई.
कुछ दिनों पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सिंह ने धनबाद दौरे के समय सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं नदारद देख उन्होंने सीएस व अन्य अधिकारियों को फटकार लगायी थी. उन्होंने हर हाल में अस्पताल में सुविधाएं विकसित करने का निर्देश दिया था.