TB Eradication In Jharkhand, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : टीबी (यक्ष्मा) उन्मूलन अभियान में धनबाद जिला पूरे झारखंड में सबसे अंतिम स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पड़ोसी जिला बोकारो 22 वें तथा गिरिडीह 20 वें स्थान पर है. टीबी उन्मूलन को लेकर झारखंड के सभी जिलों की जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम सबसे पहले स्थान पर है, जबकि गोड्डा दूसरे, देवघर तीसरे स्थान पर है. आंकड़ों की मानें, तो कोरोना से अधिक टीबी से ग्रामीण ग्रसित हो रहे हैं.
झारखंड के धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह तीनों औद्योगिक जिले हैं. इन तीनों ही जिला में सांस संबंधी बीमारियां बहुत ज्यादा हैं. धनबाद जिले में अभी सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार चार हजार से ज्यादा टीबी से सक्रिय मरीज हैं. इसमें निजी रूप से उपचार कराने वालों की संख्या शामिल नहीं है. पिछले दिनों जिला प्रशासन की तरफ से पंचायत स्तर पर कराये गये सर्वे में कोरोना से ज्यादा टीबी से ग्रसित मरीजों की संख्या ज्यादा थी. विशेषज्ञ भी कहते हैं कि टीबी मरीजों के लिए कोरोना बहुत घातक है.
सूत्रों के अनुसार धनबाद जिले में टीबी जांच अभियान की गति बहुत धीमी है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक में टीबी को लेकर जागरूकता अभियान में शिथिलता आयी है. धनबाद जिला में यक्ष्मा पदाधिकारी का पद भी कई वर्ष से प्रभार में ही चल रहा है. कर्मियों की भी कमी है. यक्ष्मा विभाग में जो कर्मी पदस्थापित हैं उन्हें भी तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है.
जिला रैंकिंग मानक
पश्चिमी सिंहभूम 01 89
गोड्डा 02 85
देवघर 03 81.6
सरायकेला खरसांवा 04 80.5
खूंटी 05 79.4
रामगढ़ 06 79.2
पाकुड़ 07 77.8
पलामू 08 77.7
साहेबगंज 09 77.6
गढ़वा 10 77.6
सिमडेगा 11 76
लोहरदगा 12 75.9
दुमका 13 75.6
रांची 14 74.7
जामताड़ा 15 73.9
पूर्वी सिंहभूम 16 73.4
चतरा 17 72.1
लातेहार 18 72.1
गुमला 19 72
गिरिडीह 20 71.7
कोडरमा 21 71.4
बोकारो 22 71
हजारीबाग 23 70.9
धनबाद 24 68.3
धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह कहते हैं कि धनबाद जिला के यक्ष्मा पदाधिकारी से इस संबंध में जानकारी मांगी गयी है. कोरोना के कारण भी यक्ष्मा उन्मूलन कुछ प्रभावित हुआ है. खराब प्रदर्शन की समीक्षा होगी. सुधार के लिए कदम उठाये जायेंगे. अच्छा काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra