14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: अपराधियों की धमकी और रंगदारी से परेशान कई व्यवसायियों ने धनबाद छोड़ने का बनाया मन

व्यवसायियों को कभी गैंगस्टर अमन सिंह, तो कभी प्रिंस खान धमकी दे रहा है. दूसरी ओर पुलिस के हाथ खाली हैं. हाल ही में अजय रवानी मामले में भी प्रिंस खान ने वीडियो वायरल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी.

धनबाद में कई बड़े व्यवसायी अंडरग्राउंड हो गये हैं या दूसरे राज्यों में अपना ठिकाना बना रहे हैं. कुछ ने तो धीरे-धीरे धनबाद से अपना कारोबार भी समेटना शुरू कर दिया है. यदि अपराधियों का हौसला इसी तरह बुलंद रहा, तो आने वाले समय में कारोबारियों की समस्या बढ़नी तय है. जानकारों के अनुसार व्यवसायियों को कभी गैंगस्टर अमन सिंह, तो कभी प्रिंस खान धमकी दे रहा है. दूसरी ओर पुलिस के हाथ खाली हैं. हाल ही में अजय रवानी मामले में भी प्रिंस खान ने वीडियो वायरल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी. शहर के कई व्यवसायियों व चिकित्सकों को उसने धमकी दी है. खास बात यह कि प्रतिदिन की गतिविधियों से वह अवगत है और पुलिस उसे पकड़ लेने का दावा भर कर शांत है.

रंगदारों के चलते सांसत में है जान

जानकारों के अनुसार धनबाद के आउटसोर्सिंग कंपनियों के मालिकों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि उन्होंने अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है. एक आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक ने धनबाद में काम लेना बंद कर दिया है. दूसरे आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक का भी यही दर्द है.

जब भी काम शुरू होता है या सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया जाता है, तो कोई बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. कभी मजदूरों को आगे करके धमकाया जाता है, तो कभी अपराधी रंगदारी मांगते हैं. पैसे नहीं देने पर कार्यस्थल पर फायरिंग की जाती है. एक अन्य कंपनी ने भी धनबाद छोड़ने का मन बना लिया है.

Also Read: Jharkhand: झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को जान का खतरा, रची जा रही साजिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें