9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UG NEET Result 2022: 300 से अधिक अभ्यर्थी सफल, सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिलेगा एडमिशन

UG NEET Result 2022: धनबाद में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में करीब 300 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 50 को 600 के करीब या फिर इससे अधिक अंक आये है. इनको सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन मिलेगा. जानकारी के अनुसार इस बार का कटऑफ 570 अंक के करीब रह सकता है.

UG NEET Result 2022: धनबाद में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में करीब 300 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 50 को 600 के करीब या फिर इससे अधिक अंक आये है. इनको सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन मिलेगा. जानकारी के अनुसार इस बार का कटऑफ 570 अंक के करीब रह सकता है. ऐसे में जितना अधिक अंक होगा उसे मनचाहा मेडिकल कॉलेज मिल सकता है. रिजल्ट को लेकर परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वालों में खुशी है.

यूजी नीट की परीक्षा में बरवाअड्डा बिराजपुर की रहने वाली नेहा कुमारी को 685 अंक आया है. नेहा को जिला के अभ्यर्थियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुआ है. वहीं, दूसरे स्थान पर बस्ताकोला के कृष्णांशु चौधरी को 655 अंक प्राप्त हुआ है. सत्यम कुमार सिंह को 637, राखी कुमारी को 635, वैष्णवी कुमारी को 628, मो सारिक अनवर को 627 अंक समेत अन्य शामिल हैं.

Also Read: UG NEET Result 2022: 150 से अधिक छात्र हुए सफल, अंडरग्रेजुएट मेडिकल व डेंटल कोर्सों में मिलेगा प्रवेश

छात्र-छात्राओं का दबदबा बराबरी का रहा. परीक्षा के परिणाम में 600 के करीब या फिर इससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग बराबर है. लड़कियां गायनी स्पेशलिस्ट बनना चाहती हैं, वहीं लड़कों का झुकाव मेडिसिन, सर्जरी व न्यूरो के प्रति अधिक है.

Also Read: Tata Steel Bonus 2022 : टाटा स्टील में आज हो सकती है बोनस की घोषणा, कितना प्रतिशत मिलने की है संभावना

यूजी नीट (National Eligibility cum Entrance Test) का रिजल्ट जारी हो गया. इस्पात नगरी बोकारो के 150 से अधिक छात्रों ने नीट-2022 क्रैक किया है. नीट-2022 में बोकारो के छात्रों का जलवा छाया रहा. सफल छात्रों के घर-परिवार में खुशी है. नीट या राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा देश की इकलौती प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से अंडरग्रेजुएट मेडिकल व डेंटल कोर्सों में प्रवेश मिलता है.

Also Read: हावड़ा रेल मंडल में 14 सितंबर से तीन दिनों का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक, 50 ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें