Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) के वित्त अधिकारी डॉ भृगुनंदन सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. गुरुवार को कुलपति प्रो सुखदेव भोइ ने निर्देश पर उनके स्थान पर मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मुनमुन शरण को प्रभारी वित्त अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है. उन्हें वित्त अधिकारी का तत्काल प्रभाव से प्रभार दे दिया गया है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि डॉ भृगुनंदन सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई कुलपति के निर्देश पर किया गया है. डॉ सिंह को कुलपति की नाराजगी के कारण पद से हाथ धोना पड़ा है. डॉ सिंह पर कुलपति के निर्देशों की अनदेखी का आरोप है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को विवि में फाइनेंस कमेटी की बैठक थी. इस बैठक के लिए कुलपति ने परीक्षा विभाग और सीसीडीसी सेक्शन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को बैठक के एजेंडा में शामिल करने का लिखित निर्देश डॉ भृगुनंदन सिंह को दिया था. बताया जा रहा है कि इन दोनों विभागों के कई मुद्दों को कुलपति के निर्देश के बाद भी बैठक के एजेंडा में शामिल नहीं किया था. इससे कुलपति काफी नाराज हो गये. फाइनेंस कमेटी की बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया. साथ ही रजिस्ट्रार डॉ विकास कुमार को डॉ भृगुनंदन सिंह को पद से हटाने और उनके स्थान पर डॉ मुनमुन शरण को प्रभारी वित्त अधिकारी नियुक्त करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी करने का निर्देश दे दिया.
Also Read: झरिया की रिंकी YouTube पर मचा रही धमाल, आठ दिन में इतने लाख लोगों ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म को किया पसंद
बताया जा रहा है कि वित्त विभाग का परीक्षा विभाग और सीसीडीसी सेक्शन से पहले से बिल संबंधी फाइल पर विवाद चल रहा था. इस कारण इन दोनों के कई बिल काफी अर्से से पास नहीं हो पा रहे थे. वित्त विभाग को परीक्षा विभाग द्वारा विवि के बाहर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बिल, विवि के नये परिसर में हुए कई काम और रिपयरिंग के बिल वित्त विभाग पास नहीं कर रहा था. गुरुवार की बैठक में कुलपति ने इन मुद्दों को फाइनेंस कमेटी की बैठक में शामिल करने का निर्देश दिया था.