Dhanbad News: कतरास में मामूली बात को लेकर दिन भर मारपीट का दौर चलता रहा और प्रशासन भी व्यस्त रहा. यह पूरा मामला एक टोटो के बैट्री चार्जर की चोरी से जुड़ा हुआ बताया जाता है. जानकारी के अनुसार छाताबाद कैलूडीह खटाल के पास स्थित अपने घर के पास जनार्दन यादव ने अपना टोटाे गुरुवार की रात को लगाया था. उसी रात 11.20 बजे चार युवक उक्त टोटो का बैट्री चार्जर चुरा कर ले गये. यह घटना निकट के किराना दुकानदार परमानंद यादव के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सुबह चोरी की सूचना पर जनार्दन यादव ने सीसीटीवी कैमरे में चारों युवकों कीं चोरी करते हुए तस्वीर देखी, तो उसने निकट के छाताबाद काजू बागान के रहने वाले बबलू अंसारी के जेनरल स्टोर में इसकी शिकायत की और कहा कि वह आरोपित युवकों की पहचान करायें. इसके बाद बबलू अंसारी के साथ अन्य कई युवक जनार्दन के साथ जाने लगे. यह देख छाताबाद काजू बगान के युवकों के साथ बहस हो गयी. इसी को लेकर दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. लाठी-डंडे चलने लगे. शीतल पेय की बोतल एक दूसरे पर चलाये जाने लगे.
इसी क्रम में एक पक्ष के लोगों ने एक बम बबलू की दुकान के पास मारा. इससे दुकान में खड़े बबलू के अलावा मो शमीम अख्तर, मो नौशाद अंसारी, शहनवाज अंसारी, दिलशाद अंसारी व मो आफताब घायल हो गये. इस क्रम में जनार्दन यादव व उनका बेटा पारस यादव भी जख्मी हो गया. मामला यहीं तक नहीं थमा बमबाजी के बाद ताबड़तोड़ पथराव होने लगा. इससे कई वाहन, दो टोटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. सूचना पर कतरास थानेदार रणधीर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे, लेकिन पथराव जारी रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने माहौल शांत कराया. इसके बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
इस पत्थरबाजी में आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि आधे दर्जन वाहन भी टूटे. जिन्हें क्षति पहुंची उनमें यास्मीन परवीन का घर व मालती देवी सहित अन्य के घर क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि दो टेंपो (जेएच10बीडब्लू-9948 व जेएच 10क्यू-1613), एक स्कूटी (जेएच 10बीटी-5480), दो टोटो, कतरास पुलिस की एक गाड़ी सहित आम राहगीरों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये.
जानकारों के अनुसार पुलिस सतर्क रहती हो यह मामला बढ़ता ही नहीं. दरअसल इस मामले को लेकर सुबह सुबह नौ बजे ही हंगामा हुआ था. इसमें आठ लोग घायल हुए थे. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए भेज दिया था. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही थी, लेकिन दोपहर बाद की घटना को पुलिस तत्काल नियंत्रित नहीं कर सकी. लोगों का कहना था कि अगर सुबह की घटना के बाद ही गंभीरता बरती जाती तो यह स्थिति नहीं होती.
Also Read: झारखंड: बैटरी चार्जर की चोरी को लेकर कतरास में दो पक्षों में हिंसक झड़प, बमबाजी, लाठी चार्ज, धारा 144 लागू
घटना से कई गरीब टोटो चालक के साथ-साथ जानवर भी निशाना बने. पथराव से टोटो चालक को चोट तो लगी ही उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. जबकि कई बेजुबान जानवर भी इसकी चपेट में आ गये. घटना के बाद मुख्यालय की फोर्स के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के कई थानों की पुलिस फिलहाल तैनात कर दी गयी है.
दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद किसी भी जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने पर एक समुदाय के लोग खासे नाराज दिखे. कह रहे थे किसी को वोट नहीं देंगे.
कतरास पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन कांड अंकित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आधा दर्जन से अधिक लोगों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है.
-
सुबह 9 बजे : दो पक्षों के बीच में पथराव के साथ बम चले
-
9.15 बजे : कतरास पुलिस पहुंची.
-
9.30 बजे : कतरास पुलिस माहौल को शांत कराने में जुट गयी
-
10 बजे : माहौल शांत हो गया, फोर्स तैनात कर दिया गया
-
1.30 बजे : एक पक्ष ने मेन रोड पर पुतला दहन किया
-
2 बजे : माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया
-
2.15 बजे : दोनों ओर से फिर पथराव शुरू
-
2.30 बजे : एसडीपीओ सहित अन्य पहुंचे
-
3 बजे : पुलिस के सामने ही चलने लगे बम-पत्थर
-
3.30 बजे : पुलिस ने किया लाठी चार्ज,भीड़ हुआ तितर-बितर
-
5.बजे : पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
-
6 बजे : 144 की मुनादी करायी गयी