16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में गर्मी ने ढाया सितम, SNMMCH में बढ़े मरीज

अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी का सितम अभी जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

Dhanbad News: जून महीने के पहले सप्ताह में गर्मी सितम ढा रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. सुबह नौ बजे ही धूप इतनी तेज हो गयी कि लोग पसीने से तर-बतर हो गये. गर्म हवाओं ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल कर दिया. वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. इस कारण शाम ढलने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली. स्थिति यह हो गयी कि पंखे की हवा से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है.

लोग गर्मी से निबटने के लिए अलग-अलग उपाय करते दिखे. किसी काम के चलते घरों से बाहर निकले लोग खुद को गर्मी से बचाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेते दिखे. बावजूद इसके लोग डीहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं. अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी का सितम अभी जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. रविवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री थी. वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री हो गयी है.

धनबाद. गर्मी बढ़ने के साथ ही गर्मी जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. स्थिति यह है कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में मेडिसिन विभाग के सभी 210 बेड शनिवार से ही फुल हैं. मरीजों को यहां बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ रहा है. मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ को दूसरे वार्ड में रखा जा रहा है.

हिट स्ट्रोक की शिकायत वाले मरीज पहुंच रहे

डॉ यूके ओझा ने बताया कि वर्तमान में ओपीडी में उल्टी, तेज बुखार, कमजोरी, सिर दर्द, चक्कर आदि की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं. आम तौर पर यह हीट स्ट्रोक के लक्षण हैं. डॉ यूके ओझा ने बताया कि डायरिया से बचने के लिए सर्वप्रथम बाहर के खाने से परहेज करें. गर्मी में तले-भूने भाेजन का सेवन करने से बचें. शीतल पेय का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें. हीटस्ट्रोक से बचने के लिए जरूरी है कि पेट को हमेशा भरा रखे. खाली पेट घर से बाहर न निकलें. नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का शर्बत, लस्सी, तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी आदि का सेवन करें. समय-समय पर शरीर को ठंडे पानी से पोछें.

Also Read: धनबाद: पारा चढ़ते ही बीपी, दस्त, उल्टी के मरीज बढ़े, मेडिसिन विभाग में 210 बेड फुल

एसएनएमएमसीएच के ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर का लिंक सोमवार को करीब ढाई घंटे फेल होने से मरीजों की लंबी कतार लग गयी. इलाज कराने पहुंचे लोगों ने पंजीकरण न होने के कारण कुछ देर के लिए अस्पताल में हंगामा किया. तैनात होमगार्ड जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोगों को शांत कराया. बता दें कि रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलने का समय सुबह आठ बजे है. निर्धारित समय में सभी स्वास्थ्यकर्मी ओपीडी काउंटर पहुंच गये, लेकिन लिंक फेल था. इस कारण मरीजों का पर्चा नहीं बना. काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग गयी. दिन के 11 बजे तक मरीजों की कतार बिल्डिंग परिसर के बाहर तक पहुंच गयी. कई मरीज बिना इलाज कराये ही लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें