Weather Forecast Jharkhand : धनबाद : धनबाद समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो 26 नवंबर के बाद कनकनी और बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार 26-27 नवंबर को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. बादलों की वजह से दो दिनों के लिए ठंड घटेगी, लेकिन बादलों के साफ होते ही फिर से ठंड बढ़ने लगेगी.
सोमवार को सुबह धूप तो निकली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिल सकी. शाम ढलने के साथ ही ठंड बढ़ती चली गयी. धनबाद में दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया. रविवार से तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई और 11 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन शाम और सुबह के वक्त ठंड का अहसास होता रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 26 नवंबर के बाद फिर से बारिश के कारण ठंड और बढ़ेगी.
Also Read: रांची क्रिकेट के भीष्मपितामह और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी के मेंटर रहे देवल सहाय का निधन
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार 26-27 नवंबर को राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. बादलों की वजह से दो दिनों के लिए ठंड घटेगी, लेकिन बादलों के साफ होते ही फिर से ठंड बढ़ने लगेगी. दिसंबर के पहले हफ्ते से धनबाद में ठंड बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे जा सकता है. दिसंबर का महीना जैसे-जैसे बीतता जायेगा, वैसे ही ठंड बढ़ती जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra