14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ankita Murder Case: DIG ने SIT का किया गठन, स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट में आवेदन देने का निर्देश

दुमका की बेटी अंकिता हत्या मामले की जांच अब SIT करेगी. DIG ने एसपी अंबर लकड़ा के नेतृत्व में SIT गठित की गयी. SIT को इस मामले की जल्द जांच कर कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित करने के साथ स्पीडी ट्रायल के लिए आवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

Ankita Murder Case: दुमका जिले के जरूवाडीह में 12वीं की छात्रा अंकिता कुमारी के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने एवं उसकी हत्या किये जाने के मामले में जांच तेज हो गयी है. इस मामले में दो आरोपी शाहरुख हुसैन एवं उसका सहयोगी मो नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर जेल दिया है. वहीं, वैज्ञानिक एवं तकनीकी पहलुओं पर गहन अनुसंधान के लिए एसपी अंबर लकड़ा के नेतृत्व में विशेष जांच दल (Special Investigation Team-SIT) का गठन किया गया है.

दुमका एसपी के नेतृत्व में SIT गठित

इस SIT को निर्देश दिया गया है कि वह त्वरित गति से मामले की जांच कर ससमय न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करे. साथ ही स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय में आवेदन समर्पित करे. एसपी के नेतृत्व में गठित इस SIT में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, डीएसपी साइबर अपराध शिवेंद्र, नगर थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नितिश कुमार, मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश राम, दुमका अंचल के अंचल निरीक्षक इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, नगर थाना के अवर निरीक्षक दिलीप पाल, जितेंद्र साहू, एसपी ऑफिस के अपराध प्रवाचक एएसआई ज्योति पांडेय तथा जिला पुलिस के आरक्षी अजीत कुमार सिंह व निर्णय कुमार झा शामिल किये गये हैं.

बदले गये कांड के अनुसंधानकर्ता

अंकिता हत्याकांड में गत 23 अगस्त को नगर थाना कांड संख्या 200/22 में दर्ज की गयी प्राथमिकी का अनुसंधान का जिम्मा पहले नगर थाना के अवर निरीक्षक दिलीप पाल को सौंपा गया था, पर अब इस कांड का अनुसंधान खुद नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार करेंगे. नीतीश कुमार इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी हैं. वहीं, कांड का पर्यवेक्षण खुद एसपी अंबर लकड़ा करेंगे.

Also Read: Justice for Ankita: दुमका की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, देखें Pics

Justice for Ankita की उठी मांग

अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आये हैं. हर जगह आक्रोश मार्च, कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाला जा रहा है. वहीं, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे समेत दिल्ली सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा 31 अगस्त को दुमका आकर अंकिता के परिजनों से मिलेंगे.

रिपोर्ट : आनंद जायसवाल. दुमका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें