14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: ACB ने राजस्व कर्मचारी को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते किया अरेस्ट, इसके एवज में मांग रहा था घूस

Jharkhand News: आरोपी राजस्व कर्मचारी विभाष तिवारी बिना पैसे लिए जांच कर रिपोर्ट नहीं देने पर अड़ा था. वह 8 हजार रुपये घूस मांग रहा था. इसके बाद एसीबी ने उसे धर दबोचा.

Jharkhand News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की दुमका टीम ने गुरूवार को जामा अंचल कार्यालय के एक राजस्व कर्मचारी विभाष तिवारी को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा. विभाष तिवारी के खिलाफ जामा अंचल के ही अगोया गांव निवासी 45 वर्षीय चेतन पुजहर ने एसीबी के कार्यालय में शिकायत की थी कि राजस्व कर्मचारी विभाष तिवारी जमीन से जुड़े एसडीओ कोर्ट के केस को लेकर रिपोर्ट देने के एवज में 8 हजार रुपये घूस मांग रहा है, जबकि वह देना नहीं चाहते हैं. इसके बाद एसीबी ने उसे रिश्वत लेते दबोच लिया.

पीड़ित चेतन पुजहर का एसडीओ कोर्ट में केस चल रहा है. उनकी निज जमाबंदी जमीन (खाता संख्या 72 एवं 73) पर जबरदस्ती दखल कर लिया गया है. ऐसे में एसडीओ कोर्ट ने अंचल अधिकारी, जामा से जांच प्रतिवेदन मांगा था. जामा के अंचल अधिकारी ने इस आवेदन के बाबत जांच का काम राजस्व कर्मचारी विभाष तिवारी को दिया था, पर विभाष तिवारी आवेदन पर जांच नहीं कर रहा था. जांच करने के एवज में उसने आठ हजार रुपये की मांग की थी. चेतन पुजहर ने काफी आरजू-विनती की, पर आरोपी विभाष तिवारी बिना पैसे लिए जांच कर रिपोर्ट नहीं देने पर अड़ा था.

Also Read: नक्सलियों के गढ़ में बड़े पैमाने पर लहलहा रहीं अफीम की फसलें,नशे के कारोबार पर नकेल क्यों नहीं कस पा रही पुलिस

पीड़ित चेतन पुजहर अपनी ही जमीन को लेकर घूस नहीं देना चाहता था. उसने एसीबी में शिकायत की तो आरोपी राजस्व उप निरीक्षक विभाष तिवारी द्वारा आठ हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोपों की पुष्टि भी हो गयी. ऐसे में सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही नाटकीय ढंग से एसीबी की टीम ने उसे घूस की राशि हाथ में लेते ही धर दबोचा. राजस्व उपनिरीक्षक विभाष तिवारी दुमका के एलआइसी कॉलोनी नाहर पार्क का रहनेवाला है. दुमका एसीबी टीम का संताल परगना में इस साल का यह सातवां ट्रैप था.

Also Read: जीजा ने साले को ईंट भट्ठे में 50 हजार रुपये में बेचा, खुली हवा में सांस लेने के बाद क्या बोला मुन्ना उरांव

रिपोर्ट : आनंद जायसवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें