13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : अमृत वाटिका के लिए बीजेपी जमा कर रही मिट्टी, पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी भी हुई शामिल

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बीजेपी ने दुमका शहर के कई देवस्थल से अमृत वाटिका के लिए मिट्टी जमा रही है. इस अभियान में पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांउी भी शामिल हो रही है. पूर्व मंत्री ने हाथ में कलश लिए मिट्टी संग्रह के लिए डोर टू डोर पहुंची.

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री शोभा देवी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया गया. इस क्रम में शहर के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा दुमका के कई देवस्थल से मिट्टी संग्रह किया गया. मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह अभियान चलाया जा रहा है. दुमका के समाजसेवी ठाकुर श्याम सुंदर सिंह ने दुमका के प्रसिद्ध पगला बाबा मंदिर के प्रांगण से मिट्टी देकर कहा कि आज हर भारतवासी अपने को कर्तव्यपथ पर बनने वाले अमृत वाटिका के लिए मिट्टी देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

गांव स्तर पर 17 सितंबर तक होगा मिट्टी संग्रह

इस मौके पर ठाकुर श्याम सुंदर सिंह सहित कई लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाये. भाजपा नेत्री अमिता रक्षित ने कहा कि गांव स्तर पर 17 सितंबर तक मिट्टी संग्रह होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुज आर्य, ओम केशरी, कमल दास, प्रकाशचंद्र गंधर्व, अंजुला मुर्मू, नीरज भंडारी, रीना मंडल, इंदु सिन्हा, केएन सिंह, मोनिका दत्ता, शोभा देवी, जयंत साहा, मंजू दास, उषा दास, सृष्टि यादव, पूनम कुमारी, दीपाली कुमारी, संध्या देवी, सुनीता मुर्मू, प्रतिमा मुर्मू, सुशीला मरांडी, एलिशा आदि मौजूद थीं.

Also Read: रामगढ़ : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किया प्रहार, बोले- राज्य में लूट व भ्रष्टाचार का बोलबाला

मिट्टी संग्रह के लिए मसलिया पहुंची पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मसलिया पूर्वी मंडल के कई गांवों में कार्यकर्ताओं संग पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मिट्टी संग्रह किया. पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी हाथ में कलश लिए डोर टू डोर पहुंचकर मिट्टी संग्रह करने पहुंचीं. हाड़ोरायडीह पंचायत के बूथ संख्या 198 से रांगा पंचायत के बूथ संख्या 200 तक भ्रमण कर पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मिट्टी संग्रह किया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, सुभाषचंद्र दास, अक्षय दास, लालटू नन्दी, संजय मंडल, राजेश दत्ता, कुंदन, तापस नन्दी, राजेश नन्दी, रोहित नन्दी, मानवेल, कृष्णा मंडल आदि मौजूद थे. बासमता मंडल के मंडल अध्यक्ष नरेश मंडल की अध्यक्षता में गुमरो पंचायत के जेरुवा, खिलकनारी, बास्कीडीह पंचायत के मोहलीडीह, मसानजोर पंचायत के रंगामटिया आदि गांव में घर-घर से मिट्टी संग्रह किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवास मंडल, जिला महामंत्री विवेकानंद राय, नंदकिशोर मंडल, सुभाष महतो, दामोदर सिंह, संजय पंडित, पवन सिंह, अर्जुन सिंह, दिलीप दे आदि उपस्थित थे.

शिकारीपाड़ा के गांवों में भी चला मिट्टी संग्रह अभियान

भाजपा के प्रखंड के पूर्वी व पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शुभाशीष चटर्जी व नरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर से मिट्टी संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पश्चिमी मंडल अध्यक्ष श्री गुप्ता व कार्यकर्ताओं ने बरमसिया, मोहनपुर, धनबाद, लखनपुर, मुड़ायाम आदि जगहों पर लोगों के घरों से मिट्टी संग्रह किया. दूसरी ओर, प्रखंड के पूर्वी मंडल अध्यक्ष श्री चटर्जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा मलूटी, पातरंगा, शंकरपुर सहित आसपास के गांवों में लोगों के घरों से मिट्टी संग्रह किया गया. बताया कि 13 सितंबर तक प्रखंड स्तर पर प्राप्त मिट्टी को एक कलश में संग्रहित कर जिला व जिला से प्रदेश मुख्यालय तक पहुंचाया जाएगा. जहां से शहीदों के सम्मान में बनने वाली अमृत वाटिका को समर्पित किया जाएगा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव रिजल्ट : बाबूलाल मरांडी ने मतदाताओं का जताया आभार, बोले- चुनाव हारे हैं मैदान नहीं

रामगढ़ के औड़तारा नाग मंदिर से हुआ अभियान प्रारंभ

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रामगढ़ प्रखंड के सिलठा ए, गंगवारा, पहाड़पुर, छोटी रणबहियार तथा कांजो पंचायत के विभिन्न गांवों के मंदिरों समेत घर-घर से मिट्टी संग्रह अभियान चलाया गया. बीजेपी जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन के नेतृत्व में मिट्टी संग्रह की शुरुआत औड़तारा के प्रसिद्ध नाग मंदिर के प्रांगण से हुई. राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुरेश मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडेय मुख्य रूप से शामिल थे. औड़तारा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली ने बारा पघार, सूढ़ी गम्हरिया, सतरला, सेजा पहाड़ी तथा डुमरजोर में घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह किया. कई स्थानों पर ग्रामीणों ने कलश में मिट्टी के साथ अक्षत भी समर्पित किये. कार्यक्रम में जिला मंत्री चुन्नीलाल राय, जिला कार्यसमिति सदस्य नलिन मंडल, किशोरी साह, मंडल अध्यक्ष नवल किशोर मांझी, जयकांत मंडल, दुर्योधन यादव, सीताराम मंडल, भगन राय, मनोज मंडल, गजाधार मांझी, देवेंद्र राय, पिंटू मांझी, कटकी मांझी, सुमित सिंह, मनोज कुंवर, ठाकुर कुंवर, भूमेश्वर मांझी, उदित कुंवर, मनोज प्रधान, रामप्यारी देवी, अमरेश मंडल, मनोज मांझी, सुरेश कुंवर, बैजनाथ कुंवर, बखोरी दर्वे, सुरेश कुंवर, विजेंद्र मांझी, अर्जुन मांझी, कुणाल देवी, विभूति कुंअर, सनत सोरेन, शक्ति दर्वे आदि मौजूद थे.

किसान मोर्चा ने ढोल-बाजे के साथ मिट्टी संग्रह किया

इधर, जरमुंडी प्रखंड की पेटसार पंचायत में बीजेपी जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश मंडल द्वारा ढोल-बाजे के साथ घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रह का काम कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि पेटसार, पुरनाडीह, बलिया, दयालपुर, राजासिमरिया, पुराना फटका, चरकापाथर गांव में मिट्टी संग्रह किया गया. भाजपा द्वारा पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश, शहीदों को नमन अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत देशभक्तों, स्वतंत्रता सेनानियों बलिदानी वीरों को स्मरण करते हुए घरों से एक चुटकी मिट्टी एकत्र करना है. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अपने देश के प्रति आजादी के अमृत महोत्सव में देश पर अपना अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले शहीदों के प्रति यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है. मौके पर शीतल मांझी,अजय लायक, चंदन कुमार राय, गुड्डू कुमार लायक, संतोष कुमार रजक, हरि मांझी, आथु पंडित, रामवृक्ष लायक, गीता देवी, अमृता देवी, भागीरथी देवी, बसंती देवी, आरती देवी, कांग्रेस चौरसिया, प्रमोद यादव, सोहन मारिक, प्रकाश कुमार मांझी, कृष्णदेव यादव, कागजी कुंवर, अरबिंद मांझी, हरिलाल हेम्ब्रम, प्रफुल्ल मंडल, सुनील मांझी, राजेश मांझी आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड में राशन कार्ड से जुड़े लाखों आवेदन पेंडिंग, लाभुक काट रहे चक्कर, सरेंडर करने वाले भी हो रहे परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें