कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साहिबगंज दौरे के दौरान लोकसभा की सभी 14 सीटों पर कांग्रेस की जीत का बिगुल फूंका. वहीं केंद्र सरकार पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि आज मनरेगा योजना जो गांव-गांव में चल रही है, वह सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह की देन है, जिस कारण आज मजदूरों का पेट भर रहा है. मोदी सरकार सिर्फ इसे भंजाने का काम कर रही है. रसोई गैस का दाम डबल हो गया है, जिसका सीधा असर गरीबों की जेब पर पड़ रहा है. कांग्रेस ने फूड सिक्योरिटी एक्ट लाकर गरीबों को राशन देने का काम किया, लेकिन केंद्र की सरकार ने आज झारखंड में ग्रीन राशन कार्डधारियों को अनाज देना बंद कर दिया है. मेरे भाषण के महत्वपूर्ण तथ्यों को भाजपा सरकार ने संसद टीवी की कार्यवाही से हटा दिया. आज देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं है. उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुये कहा कि भाजपा बाबा साहेब आंबेडकर के बनाये संविधान पर चले, तभी ही देश का भला हो सकेगा.
दुमका एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता व पैसा लोकतंत्र के लिए खतरनाक, भाजपा ने देश में आज ऐसे ही हालात पैदा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकार हो गया है. ऐसा अहंकार देश के लिए नुकसानदायी है.
खरगे ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कांग्रेस का क्षेत्रीय दलों से गठबंधन है. उनके अलग मुद्दे हैं और राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस के अलग. कॉमन प्रोग्राम के साथ हमलोग आगे बढ़ रहे हैं. दो दिन पूर्व ही अडाणी के मुद्दे पर हमने 17 सहयोगी दलों के साथ मिल कर लड़ाई लड़ी. नोटबंदी में एक होकर लड़ाई लड़ी गयी. बेरोजगारी सहित आर्थिक नीति पर भी हमने मिल कर आवाज बुलंद की.
अपने संबोधन के दौरान खरगे ने कहा : रामगढ़ में उप चुनाव हो रहा है, यहां पर हमारे महागठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो मैदान में हैं, इन्हें जीता कर विधानसभा भेजना है और हेमंत सोरेन के महागठबंधन की सरकार को मजबूत करना है. हेमंत सोरेन काफी अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए केंद्र के पेट में दर्द हो रहा है.
श्री खरगे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है. लोगों ने इस यात्रा को लेकर पूरे देश में उत्साह दिखाया है. लोग यात्रा से प्रभावित हुए हैं. नौजवान, बच्चे-बुढ़े महिला, सभी कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं. हाथ से हाथ जोड़े अभियान में भी ऐसा ही उत्साह दिख रहा है. इससे कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी. इससे पहले वे पहले दुमका एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, झारखंड सरकार में मंत्री और वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम, कृष्णानंद झा, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, मणिशंकर, श्यामल किशोर सिंह, संजीत कुमार सिंह, केएन झा आदि ने स्वागत किया.
Also Read: 11 फरवरी को साहिबगंज दौरे पर मल्लिकार्जुन खरगे, हाथ-से-हाथ जोड़ो अभियान की करेंगे शुरुआत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संदेश लेकर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, राजमहल सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले और उनका स्वागत राज्य सरकार की ओर से बुके देकर तथा शॉल ओढ़ा कर किया. मंच पर ही तीनों नेताओं ने खरगे को हेमंत सोरेन के संदेश से अवगत कराया.