23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: फिरौती के लिए अपहरण के आठ घंटे के भीतर किशोर मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त

अपहृत बालक को महज आठ घंटे के अंदर सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त पवन कुमार राउत को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी पुलिस ने बरामद कर ली. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार पवन देवघर जिले के रखिया के गादीबेहंगा का ही रहनेवाला है.

दुमका, आनंद जायसवाल: देवघर जिले के मोहनपुर के चित्तरपोखा के रहनेवाले वीरेंद्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र का फिरौती के लिए अपहरण करने वाले अपराधियों में से एक को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में प्रयुक्त सेंट्रो व स्विफ्ट कार बरामद की गयी है. किशोर की सकुशल बरामदगी महज आठ घंटे के अंदर हुई है. एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत किशोर को महज आठ घंटे के अंदर सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त पवन कुमार राउत को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी पुलिस ने बरामद कर ली. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार पवन कुमार राउत देवघर जिले के रखिया के गादीबेहंगा का ही रहनेवाला है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और कार के साथ अपहृत किशोर को सकुशल बरामद कर लिया. इस क्रम में पुलिस ने अपहरण में उपयोग की गयी कार भी बरामद की है. इनमें सेंट्रो कार (जेएच 01 एडी 9315), स्विफ्ट कार (जेएच10 बीएफ 4463) एवं एक ओप्पो स्मार्ट फोन जब्त किया है.

सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस

बुढ़ीकुरूवा व नूतनपहाड़ी के बीच एक बेचिरागी गांव से किशोर के अपहरण के बाद फिरौती मांगने के इस मामले में तालझारी थाने में 21 सितंबर को कांड संख्या 41/23 दर्ज की गयी थी. कांड की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने सक्रियता दिखायी और अनुसंधान प्रारंभ करते हुए विशेष तकनीकी सहयोग के साथ ताबतोड़ छापेमारी शुरू की गयी. एसपी द्वारा गठित टीम को एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह लीड कर रहे थे.

Also Read: झारखंड: जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, इन नक्सली वारदातों में रहा है शामिल

किशोर बरामद व एक आरोपी गिरफ्तार

तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली की कुछ अपराधी एक सेंट्रो कार से पिपरा मोड़ से रिखिया की ओर आ रहे हैं. इस संबंध में रडिया व पिपरा के बीच संदिग्ध सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया गया तो चालक कार को तेजी से भगाने लगा. छापेमारी टीम ने उस कार का पीछा कर ओवरटेक करते हुए रोका, जिससे वाहन में अपहृत बालक व उस कार को बरामद किया गया तथा एक अपराधी को रंगेहाथ दबोचा गया, जबकि अन्य जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में पिता शिबू सोरेन से मिले, ईडी के समन पर ले रहे विधि विशेषज्ञों की राय

महज आठ घंटे में किशोर को किया सकुशल बरामद

गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक को महज आठ घंटे के अंदर सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त पवन कुमार राउत को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी पुलिस ने बरामद कर ली. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार पवन कुमार राउत देवघर जिले के रखिया के गादीबेहंगा का ही रहनेवाला है. पुलिस ने एक स्मार्टफोन भी जब्त किया है.

Also Read: झारखंड के डॉक्टर्स हड़ताल पर, दिल्ली में ईडी के समन पर राय ले रहे सीएम हेमंत सोरेन, पढ़िए ये अहम खबरें

छापेमारी दल में ये सभी थे शामिल

जरमुंडी के एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह, हंसडीहा के सर्किल इंस्पेक्टर संजय सुमन, तालझारी थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा, सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहु, देवघर के रिखिया के थाना प्रभारी शहबीर उरांव, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप, तालझारी थाना के एसआई सह अनुसंधानकर्ता जेवियर होरो, आरक्षी सोनोत बास्की, देवेंद्र कुमार रजक, तकनीकी शाखा के अमित कुमार, अभिषेक मुर्मू तथा हंसडीहा व सरैयाहाट थाना के रिजर्व गार्ड.

Also Read: MGM अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट का विरोध, झारखंड में 22 सितंबर से डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, ये हैं मांगें

पुलिस ने जब्त किया ये सामान

सेंट्रो कार नंबर जेएच 01 एडी 9315

स्विफ्ट कार जेएच10 बीएफ 4463

एक ओप्पो स्मार्ट फोन

Also Read: फादर कामिल बुल्के जयंती: रामकथा मर्मज्ञ व हिन्दी के महानायक को रामचरितमानस की कौन सी पंक्ति रांची खींच लायी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें