दुमका : कार्तिक मास की पहली सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम तक करीब 55 हजार भक्तों ने पूजा-अर्चना की. शिवभक्त सुल्तानगंज के गंगा घाट और भागलपुर के बरारीघाट, सिमरिया घाट से गंगाजल लेकर बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. भक्तों की भीड़ उमड़ने से बाबा मंदिर में बोल-बम के महामंत्र गूंज रहे हैं. बासुकीनाथ मंदिर के पुजारी सदाशिव पंडा व डब्लू झा ने बताया कि कार्तिक मास के पावन मौके पर बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ जुट रही है. सोमवार को कार्तिक कृष्ण द्वितीया तिथि को लेकर देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने रुद्राभिषेक, कालसर्प पूजन, सत्यनारायण कथा, मुंडन कर्म, ध्वजारोहण, गठबंधन पूजा कराये.
भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. गार्ड को बाबा मंदिर के गर्भगृह और बरामदे में मोर्चा संभालना पड़ा. भक्तों को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया. कतार में श्रद्धालु व्यवस्थित नहीं थे. बल्कि बेतरतीब और खचाखच भीड़ की शक्ल में कतार में लगे थे. कई बार लोगों को पूजा करने में परेशानी हुई. मध्याह्न बेला में निकासी द्वार से भी भक्तों का प्रवेश होने से भीड़ बढ़ गयी. बेतरतीब तरीके से श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ के गर्भ गृह में प्रवेश करने लगे. वहीं कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा पर पूजा करने के लिए देर रात भागलपुर, पटना, कोलकाता से आये भक्तों ने बाबा बासुकीनाथ की भव्य शृंगार पूजा की. मंदिर परिसर व संकीर्तनशाला में भक्तों ने आपसी प्रेम, सद्भावना, भाईचारा व एकता को लेकर विश्वकल्याण निमित्त अखंड संकीर्तन का आयोजन किया.
Also Read: Shravani Mela 2023 LIVE: बासुकीनाथ में 32 हजार कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ का किया जलाभिषेक