28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : शिवगंगा छठ घाट पर सामूहिक रूप से चलाया साफ-सफाई अभियान

दुमका में छठ पूजा को लेकर बाजारों में पूजा के सामानों की खरीदारी शुरू हो गई है. इस वर्ष भी पूजन सामग्रियों व फल का बाजार यज्ञ मैदान में लगाया गया है. शुक्रवार को यज्ञ मैदान में लगे पूजन सामग्रियों की दुकानों में लोगों की भीड़ काफी कम दिखी.

स्वच्छता का संदेश देने तथा इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर पंचायत के आह्वान पर सामूहिक रूप से बासुकिनाथ शिवगंगा छठ घाट में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व नपं अध्यक्ष पूनम देवी एवं नपं प्रशासक आशीष कुमार ने सामूहिक रूप से छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया. इसमें नपं के अधिकारी, कर्मचारी व सामुदायिक संगठन ने मिलकर शिवगंगा घाट व छठ घाट जानेवाले मार्ग की साफ-सफाई की. इस दौरान सभी ने मिलकर झाड़ू लगाया. कूड़े कचरे को एक जगह जमाकर हटाया गया. बासुकिनाथ जरमुंडी सहित सभी वार्ड क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रमदान किया गया. विशेष रूप से शिवगंगा घाट की सफाई की गयी. शिवगंगा के पानी में चूना, ब्लीचिंग पाउडर आदि डाला गया. जनप्रतिनिधि, मंदिर पंडा समाज, छठ पूजा समिति, स्थानीय दुकानदारों ने अपना सहयोग दिया. सफाई के दौरान छठ घाट की सीढ़ी की सफाई की गई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा शिवगंगा में पाइप लाइन से पानी डालने का काम किया जा रहा है. मंदिर प्रबंधन द्वारा शिवगंगा घाट में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है.


छठ पूजा के सामानों की खरीदारी शुरू

दुमका में छठ पूजा को लेकर बाजारों में पूजा के सामानों की खरीदारी शुरू हो गई है. इस वर्ष भी पूजन सामग्रियों व फल का बाजार यज्ञ मैदान में लगाया गया है. शुक्रवार को यज्ञ मैदान में लगे पूजन सामग्रियों की दुकानों में लोगों की भीड़ काफी कम दिखी. कल शनिवार को यहां भीड़ उमड़ेगी. दुमका के टीन बाजार, वीर कुंवर सिंह चौक, बस स्टैंड, यज्ञ मैदान सहित अन्य जगहों पर फलों के अस्थाई दुकान लगाये गये हैं.

कृषिमंत्री ने किया खुट्टाबांध में पौधरोपण

खुट्टाबांध छठ पूजा समिति द्वारा पौधरोपण आयोजन किया गया. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने तालाब के किनारे फलदार पौधे लगा कर शुभारंभ किया. नारियल व केला के दर्जनों पौधे लगाये गये. मंत्री बादल ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है. इस महापर्व पर भगवान सूर्य और प्रकृति की उपासना की जाती है. छठ में लोगों की संयमता, स्वच्छता और संकल्प दिखता है. पर्व में सभी वर्गों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. महापर्व में यहां की आबोहवा व सड़कें बदली-सी नजर आती है. मौके पर श्यामल किशोर सिंह, सौरभ कुमार, सत्या कुमार, समिति के अशोक कुमार राउत, उमाशंकर चौबे, वासुदेव पंडित थे.

Also Read: दुमका में बने सूप-डाले से यूपी-बिहार में भी हजारों लोग करेंगे छठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें