Jharkhand news: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा है कि हेमंत सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. चुनाव से पहले किये गये सारे वादे आज तब झूठे साबित हुए हैं. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने हेमंत सरकार को झूठ और लूट की सरकार बताया. कहा कि इस सरकार को अपने दो वर्ष के कार्यकाल पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.
पूर्व सीएम रघुवर दास ने JMM के चुनावी घोषणा पत्र को दिखाते हुए कहा कि जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आयी इस सरकार ने दो साल में कोई काम नहीं किया है. विकास कार्य ठप है. छोटे किसानों के हित में रखकर मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना सहित कई अच्छी योजनाएं, जो उनके वक्त में भाजपा की सरकार ने चालू किया था, उसे हेमंत सरकार ने इसे बंद करा दिया.
उन्होंने कहा कि पिछड़ों को आबादी के अनुरूप आरक्षण देने के लिए उनके कार्यकाल में सर्वेक्षण का कार्य जस्टिस लोकनाथ प्रसाद के नेतृत्व वाली कमिटी को दिया गया था. वर्ष 2019 में शुरू कराये गये इस सर्वेक्षण कार्य को सरकार में आते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंद करा दिया. जबकि चुनावी वादे में भी झामुमो ने एसटी को 28 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात सरकार बनने के महज तीन माह के अंदर देने की बात कही थी, पर दो साल होने के बाद भी आरक्षण पर कोई घोषणा यह सरकार नहीं कर सकी है.
Also Read: विदेशों तक पहुंचा डॉ सपन कुमार का आइडिया, दुमका के शिक्षक का ब्लैकबोर्ड मॉडल खूब कमा रहा नाम
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि झामुमो ने सभी शहीदों की जन्मस्थली को सालभर के अंदर प्रेरणास्थल के रूप में विकसित कर उसे पर्यटन से जोड़ने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. संताल हूल के अमर नायकों के वंशजों के साथ भी यह सरकार खिलवाड़ कर रही है. रामेश्वर मुर्मू की हुई हत्या में सीबीआई जांच कराने की घोषणा की गयी थी, पर आज तक यह केस सीबीआई को रेफर नहीं हुआ. जिनकी वजह से देश आजाद हुआ, उनके वंशजों को भी ठगा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि झामुमो आंदोलनकारियों की पार्टी खुद को कहती है, लेकिन अपने हक की मांग को लेकर आंदोलन करनेवालों के साथ ही आज दुर्व्यवहार हो रहा है. कहा कि जैक अध्यक्ष के लिए झामुमो के कद्दावर नेता प्रोफेसर स्टीफन मरांडी की पत्नी का बायोडाटा मंगवाया गया था, लेकिन उस पर मुहर नहीं लगाई गयी. हेमंत सरकार में विधायकों को बेइज्जत किया जा रहा है.
Posted By: Samir Ranjan.