18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : दुमका पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, बोलीं- उसे चुने जो हमारा भविष्य बुने

दुमका पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया कैराबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उसे चुने जो हमारा भविष्य बुने. उन्होंने 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार को लाने की अपील लोगों से की. कहा कि आप बखूबी मोदी सरकार के नौ साल बनाम पिछली सरकार की तुलना कर सकते हैं.

दुमका, आनंद जायसवाल : दुमका पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने कैराबनी में लोकसभा स्तरीय जनसभा में शामिल हुई. उन्होंने पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. कहा कि मोदी है तो मुश्किल नहीं और कांग्रेस है तो मुमकिन नहीं. आज भारत दुनिया के प्रगतिशील एवं उन्‍नत राष्‍ट्रों में शुमार है. उन्होंने 2024 में मोदी सरकार को फिर लाने की अपील लोगों से की.

वसुंधरा का हेमंत सरकार पर निशाना

जनसभा के दौरान वसुंधरा राजे सिंधिया ने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा. कहा कि जनता ने शिबू सोरेन और उनके परिवार को पिछले 40 साल से अवसर दिया, लेकिन विकास नहीं हुआ. कहा कि हेमंत सरकार में महिलाएं हिंसा की शिकार हो रही है. खासतौर पर आदिवासी महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही यहां के आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है और इस लूट में यहां के अधिकारी भी शामिल हैं.

2024 में फिर मोदी सरकार को लाने का लें संकल्प

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि 2024 में मोदी सरकार को फिर से लाने का संकल्प लें. उपस्थित लोगों को कहा कि आप संकल्प लेकर यहां से जाए कि आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को फिर से लाना है. विकास की गति को आगे बढ़ाना है. आज पूरे विश्व में भारत की चर्चा अच्छे कामों को लेकर हो रही है. इतना ही नहीं, 2024 में झारखंड में विधानसभा के भी चुनाव होंगे. उसमें भी आपको इस सोरेन परिवार को हटाकर भाजपा की सरकार लानी है.

Also Read: देवघर पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, बोलीं- केंद्र का पैसा झारखंड में नहीं हो रहा खर्च

मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी सरकार के नौ साल में हुए कामों को जन-जन तक पहुंचाए. कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. हमारा भी फर्ज बनता है. जिस मोदी सरकार ने हमारे लिए, हमारे अपनों के लिए, हमारे झारखंड के लिए, हमारे भारत के लिए इतना किया हो, हम भी उसके लिए एक बटन तो दबा ही सकते हैं.

विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश

पूर्व सीएम ने कहा कि पहले सुबह-सुबह अखबारों में बम ब्लास्ट की हेडलाइन से मन आहत होता था. आज शांति और समृद्धि की खबरें मन को सकून देती है. भारत सबसे तेज गति से बढ़ने वाली दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इन नौ साल में भारत की साख और धाक विश्व में कायम हुई. बड़े-बड़े देश भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. धारा 370 हटाने और राम मंदिर निर्माण की बाधाएं दूर होने से आज पूरे देश में खुशी का वातावरण है.

पीएम मोदी की योजनाओं से हर व्यक्ति का जीवन खिला

उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन देश को करारा जवाब मिला. पीएम मोदी की योजनाओं से हर व्यक्ति का जीवन खिला है. पीएम मोदी की सोच है कि रोजगार मांगने वाले नहीं रोगजार देने वाले बनो. कहा कि बिना गारंटी 41 करोड़ लोगों को 23 लाख करोड़ का सस्ता कर्ज लोगों को दिया गया. अब तक पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ 45 लाख घर बनाये गये हैं. किसान सम्मान निधि योजना में 12 करोड़ किसानों को हर साल छह हजार रुपये की सहायता राशि दी.

Also Read: रांची से बड़ा जमीन घोटाला देवघर में, बेची गयी ट्रस्ट, मंदिर, देवता और धर्मशाला की भी जमीन : निशिकांत दुबे

मोदी सरकार में कई विकास कार्य हुए

राजस्थान की पूर्व सीएम ने कहा कि स्वस्थ भारत-तंदुरुस्त भारत देश के निर्माण में सबसे पहली आवश्यकता है. पीएम मोदी ने इसे अनुभव किया. मोदी सरकार से पहले मेडिकल कॉलेज 387 थे. आज बढ़ कर 612 हो गये हैं. पहले देश में एम्स हॉस्पिटल सिर्फ छह थे, आज 24 हो गये हैं. पहले देश में 723 यूनिवर्सिटी थी, जो आज 1472 हो चुकी है. पहले देश में 13 करोड़ गैस कनेक्शन थे, बढ़कर 31 करोड़ हो गए. कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में जनधन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, गरीब कल्याण अन्न, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योना, मुद्रा लोन, पीएम कौशल विकास जैसी अनेकों योजनाओं के माध्यम से देश वासियों की तकदीर बदलने का काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें