13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Galwan Valley LAC : गलवान घाटी में 3 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद झारखंड से श्रमिकों का जाना स्थगित

Galwan Valley LAC, india china dispute : एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को देखते हुए झारखंड की हेमंत सरकार ने लेह- लद्दाख के लिए श्रमिकों को ले जाने वाली विशेष श्रमिक ट्रेन को स्थगित कर दिया है.

Galwan Valley LAC, india china dispute : दुमका- एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को देखते हुए झारखंड की हेमंत सरकार ने लेह- लद्दाख के लिए श्रमिकों को ले जाने वाली विशेष श्रमिक ट्रेन को स्थगित कर दिया है. सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा देश की सीमा पर सड़क निर्माण के लिए दुमका से मजदूरों को ले जाने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन मंगलवार (16 जून, 2020) को रवाना होना था. लेकिन, गलवान घाटी में 3 भारतीय सैनिकों के शहीद होने और उत्पन्न स्थिति को देख कर यह निर्णय लिया. यह जानकारी जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रेस वार्ता में दी.

दुमका से मजदूरों को लेकर विशेष श्रमिक ट्रेन (Special Shramik Train) मंगलवार (16 जून, 2020) शाम 7 बजे लेह- लद्दाख के लिए रवाना होने वाली थी. इस ट्रेन के माध्यम से 1600 से अधिक मजदूरों को जाना था. लेकिन, सीमा पर उत्पन्न संवेदनशील स्थिति व लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प को देख झारखंड सरकार के श्रम विभाग एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली सूचना पर इस ट्रेन को स्थगित कर दी गयी.

इससे पहले 13 जून को पहली ट्रेन दुमका स्टेशन से उधमपुर के लिए खुली थी, जिसमें लेह-लद्दाख के लिए 1630 मजदूर रवाना हुए थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे दिन भी आया भूकंप, तीन दिन में गुजरात में 16 बार हिली धरती

डीसी राजेश्वरी बी ने दी जानकारी, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रहेगी जारी

जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि श्रमिकों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 16 जून, 2020 को लेह- लद्दाख एवं अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेन को स्थगित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीमा सड़क संगठन से लगातार संपर्क में है. आपस में समन्वय स्थापित करने के बाद राज्य सरकार का अनुमोदन प्राप्त होते ही श्रमिकों को ले जाने वाली दूसरी ट्रेन को रवाना किया जायेगा. जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में श्रमिक लगातार रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.

श्रमिकों में दिखी मायूसी

दुमका रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे मजदूरों में मायूसी दिखी. कई मजदूरों ने बताया कि वे काफी उम्मीद के साथ घर से निकले थे कि अब रोजगार मिलेगा. लेकिन, निराश मन से वापस लौटना पड़ रहा है. उनका कहना था कि पदाधिकारियों को थोड़ी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए थी.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें