22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: दुमका में खुला डाकघर निर्यात केंद्र, कारोबारी ने ऑस्ट्रेलिया भेजी कुलथी दाल, इस बीमारी में है रामबाण

डाकघर से निर्यात की इस सुविधा के दुमका में प्रारंभ होने से जो गांव दूर-दराज के लोग लॉजिस्टिक सपोर्ट नहीं होने की वजह से अपने उत्पादों को विदेश नहीं भेज पा रहे थे, वह अब डाकघर निर्यात केंद्र से अपना पार्सल बहुत ही आसानी से भेज पाएंगे.

दुमका, आनंद जायसवाल. प्रधान डाकघर दुमका में डाकघर निर्यात केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर बाजून इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मनोजीत कुमार मुर्मू द्वारा पहला पार्सल बुक किया गया. यह पार्सल ऑस्ट्रेलिया के लिए बुक किया गया और इसमें कुलथी दाल भेजी गयी. यह दाल खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है इसका औषधीय उपयोग भी है. भारत में इसकी उपयोगिता किडनी में होने वाले स्टोन के इलाज के लिए भी किया जाता है. कुलथी दाल शरीर में एलडीएल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर एचडीएल यानी गुड कोलेस्टॉल को बढ़ाने में मदद करती है. इसीलिए कुल्थी दाल का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में रहता है. मौसम बदले के साथ ही सीजनल फ्लू जैसे सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार की समस्या आम हो जाती है. कुलथी दाल की तासीर गर्म होती है. इसलिए ठंड के दिनों में इसका ज्यादा उपयोग होता है.

अपने उत्पादों को भेज सकेंगे विदेश

डाकघर से निर्यात की इस सुविधा के दुमका में प्रारंभ होने से जो गांव दूर-दराज के लोग लॉजिस्टिक सपोर्ट नहीं होने की वजह से अपने उत्पादों को विदेश नहीं भेज पा रहे थे, वह अब डाकघर निर्यात केंद्र से अपना पार्सल बहुत ही आसानी से भेज पाएंगे. इस सेवा को पूर्णतः ऑनलाइन बुक किया जा सकता है और दस्तावेज इंडिया पोस्ट की वेबसाइट से ही प्राप्त किए जा सकते हैं. उन सभी दस्तावेजों के साथ पार्सल दुमका प्रधान डाकघर में निर्धारित काउंटर पर जमा कराया जा सकता है, जिसे उनके अंतरराष्ट्रीय गंतव्य तक पहुंचाया जायेगा.

Also Read: हेल्दी रहने के लिए मिलेट्स हैं कितने फायदेमंद ?बता रहे हैं बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार

दुमका व जमशेदपुर से शुरू हुई है सेवा

झारखंड में अभी यह सेवा दुमका एवं जमशेदपुर में शुरू की गयी है. यह झारखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय पार्सल दुमका डाकघर में बुक किया गया है. भविष्य में इस सेवा के माध्यम से संताल परगना के क्षेत्र में रहने वाले सभी निर्यात करने वाले व्यवसायियों को अपने व्यापार को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा. इस अवसर पर प्रधान डाकघर के डाकपाल अविनाश कुमार झा, सहायक डाक अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, लोकेश कुमार, अतुल मरांडी तथा अन्य डाक कर्मी उपस्थित थे.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें