21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉट सीट बने दुमका उप चुनाव में 3 नवंबर को मतदान, 2.50 लाख वोटर करेंगे 12 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद

Dumka By Election 2020 : कड़ी सुरक्षा के बीच बेरमो के साथ-साथ दुमका में 3 नवंबर, 2020 को मतदान होगा. दुमका विधानसभा उपचुनाव हॉटसीट बना हुआ है, जिस पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हुई है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बरहेट के साथ-साथ दुमका में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस सीट को छोड़ दिया गया था, जिसकी वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यहां उनके भाई बसंत सोरेन झामुमो प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं, तो भाजपा से डॉ लुईस मरांडी प्रत्याशी हैं, जो 2014 के चुनाव में हेमंत सोरेन को पराजित कर रघुवर सरकार में मंत्री बनी थी. बसंत एवं डॉ लुईस सहित कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत इस उपचुनाव में दांव पर लगी है. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पारा मिलिट्री फोर्स की 26 कंपनियों के अलावा जिला पुलिस बल आदि की तैनाती की गयी है. कुछ हिस्सों के उग्रवाद प्रभावित होने की वजह से पुलिस तंत्र विशेष सुरक्षा-सतर्कता बरत रही है.

Dumka By Election 2020 : दुमका : कड़ी सुरक्षा के बीच बेरमो के साथ-साथ दुमका में 3 नवंबर, 2020 को मतदान होगा. दुमका विधानसभा उपचुनाव हॉटसीट बना हुआ है, जिस पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हुई है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बरहेट के साथ-साथ दुमका में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस सीट को छोड़ दिया गया था, जिसकी वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यहां उनके भाई बसंत सोरेन झामुमो प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं, तो भाजपा से डॉ लुईस मरांडी प्रत्याशी हैं, जो 2014 के चुनाव में हेमंत सोरेन को पराजित कर रघुवर सरकार में मंत्री बनी थी. बसंत एवं डॉ लुईस सहित कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत इस उपचुनाव में दांव पर लगी है. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पारा मिलिट्री फोर्स की 26 कंपनियों के अलावा जिला पुलिस बल आदि की तैनाती की गयी है. कुछ हिस्सों के उग्रवाद प्रभावित होने की वजह से पुलिस तंत्र विशेष सुरक्षा-सतर्कता बरत रही है.

कोरोना के बीच झारखंड में पहला चुनाव

कोरोना के बीच झारखंड में यह पहला चुनाव हो रहा है, जिसमें सामान्य जनता, जो मतदाता हैं, वो अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डालेंगे. इस उपचुनाव में दुमका विधानसभा क्षेत्र के 368 मतदान केंद्रों में 2,50,720 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,26,210 पुरुष एवं 1,24,510 महिला मतदाता हैं. 1000 से अधिक वोटर रहने की वजह से कोरोना को लेकर एहतियात बरतने के दृष्टिकोण से 82 ऑक्जिलरी बूथ बनाये गये हैं.

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान

दुमका विधानसभा उपचुनाव में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 6 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू होगी. 368 बूथों में मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी तथा सुरक्षा बलों को दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से सोमवार को रवाना किया गया. मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टी इसी दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में इवीएम एवं अन्य सामग्री जमा करायेंगे, जिसे वज्रगृह में रखा जायेगा.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : दीपावली और छठ में झारखंड से होकर गुजरेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, जानिये वन- वे में चलेंगी कौन- कौन सी ट्रेन, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
एक नजर में देखें दुमका उप चुनाव की स्थिति

कुल उम्मीदवार- 12
कुल मतदाता- 2,50,720
पुरुष मतदाता- 1,26,210
महिला मतदाता- 1,24,510
सर्विस वोटर- 274
कुल मतदान केंद्र- 368

न्यूज इन नंबर्स

368 कुल बूथ
45 आदर्श बूथ
11 सखी बूथ
135 बूथों में पी 2 एवं पी 3 होंगी महिलाएं
1.50 लाख मास्क का इंतजाम
14 बूथों के इवीएम आयेंगे दूसरे दिन

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें