16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस अब देवघर तक, बासुकिनाथ से हावड़ा जाने के लिए मिली पहली ट्रेन, जानें टाइम-रूट

सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेल मंत्री ने विस्तारीकरण की मंजूरी दी है. 1 अकटूबर से हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस देवघर तक चलेगी. इससे बासुकिनाथ से हावड़ा जाना आसान हो गया. आइए जानते हैं ट्रेन का नया टाइम टेबल और रूट-

हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस (13045) का विस्तार 1 अक्टूबर से देवघर तक हो जायेगा. दो अक्टूबर से वापसी में देवघर से हावड़ा तक ट्रेन नंबर 13046 के रूप में चलेगी. इसकी अधिसूचना इस्टर्न रेलवे की ओर से जारी कर दी गयी है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन का विस्तार देवघर तक करने की मंजूरी दी और रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना जारी की. पूर्व में ही सांसद डॉ दुबे ने मयूराक्षी एक्सप्रेस को देवघर से चलने के लिए हरी झंडी दिखायी थी, लेकिन तकनीकी अड़चन की वजह से विस्तारीकरण का काम रुका हुआ था.

समय-सारिणी में हुआ बदलाव

अब इस ट्रेन के समय सारणी में थोड़ा बदलाव हुआ है. हावड़ा जाने के लिए देवघर-हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस (13046) देवघर से सुबह 3.15 बजे खुलेगी. घोरमारा में इस ट्रेन का आगमन 03.29 बजे होगा और वहां से 03.30 बजे यह ट्रेन प्रस्थान करेगी. बासुकिनाथ में इस ट्रेन का आगमन 03.49 बजे होगा. यहां इस ट्रेन का चार मिनट का स्टॉपेज होगा. दुमका में इसका आगमन 04.14 बजे होगा और 04.16 बजे यह ट्रेन प्रस्थान कर जायेगी. मतलब दुमका स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव महज दो मिनट का हाेगा. पहले यह ट्रेन दुमका से 3.45 बजे खुला करती थी. वहीं हावड़ा से यह ट्रेन शिकारीपाड़ा 22.45 बजे पहुंचेगी और 22.46 बजे प्रस्थान करेगी. दुमका में इस ट्रेन की आगमन 23.21 बजे हो जायेगा और 23.23 बजे यह यहां से प्रस्थान कर जायेगी. बासुकिनाथ में 23.46 बजे ट्रेन का आगमन व 23.47 बजे प्रस्थान होगा. जबकि घोरमारा में 00.06 बजे आगमन व 00.07 बजे प्रस्थान होगा. रात के 00.30 बजे यह ट्रेन देवघर पहुंचेगी. बता दें कि इस ट्रेन में जीएसएलआरडी के दो, जीएस के 10 व जीएससीजेड के 1 कुल 13 कोच होंगे.

  • सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेल मंत्री ने विस्तारीकरण की दी मंजूरी

  • देवघर-बासुकिनाथ से श्रद्धालुओं का तारापीठ भी आना-जाना होगा सुगम

Undefined
हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस अब देवघर तक, बासुकिनाथ से हावड़ा जाने के लिए मिली पहली ट्रेन, जानें टाइम-रूट 2
मेरे प्रस्ताव पर मयूराक्षी एक्सप्रेस की देवघर स्टेशन से मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी. मैंने इस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखायी थी, लेकिन तकनीकी अड़चन की वजह से इस ट्रेन के विस्तारीकरण का काम नहीं हो पाया था. दोबारा मैंने रेल मंत्री से मिलकर इस ट्रेन का विस्तार करने का आग्रह किया, जिसके बाद रेल मंत्री ने इसकी मंजूरी दी. घोरमारा, बासुकिनाथ व सोनारायठाढ़ी इलाके के लोगों के लिए हावड़ा जाने में अब सुविधा हो जायेगी.
डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें