20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड उपचुनाव : दुमका और बेरमो विधानसभा में यूपीए व एनडीए में आर-पार की लड़ाई

चुनावी टीम तैयार, अब नेताओं की जुबानी वार

दुमका : दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए चुनावी मैदान सज गये है़ं यूपीए और एनडीए दोनों के बीच आर-पार की लड़ाई है़ दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी है़ं इधर यूपीए और एनडीए खेमा चुनावी रणनीति बना रहा है़ अपने रणबांकुरों को चुनावी अभियान में लगायेंगे.

दोनों ही सीटों पर यूपीए व एनडीए के प्रदेश के नेता ही कमान संभालेंगे़ विधायकों को अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष जवाबदेही दी जा रही है़ एक-एक बूथ पर पार्टियों की नजर है़ दुमका सीट से झामुमो के उम्मीदवार बसंत सोरेन और भाजपा से डॉ लुइस मरांडी मैदान में है़ं वहीं बेरमो से कांग्रेस के अनुप सिंह और भाजपा से योगेश्वर महतो बाटुल आमने-सामने है़ं दोनों ही सीटों पर चुनाव दो ध्रुवों में बंटा है़ ऐसे में जाहिर तौर पर लड़ाई रोचक होगी़ एक-एक वोट का हिसाब रखना होगा़

मंडल स्तर पर विधायकों को मिला जिम्मा

दुमका और बेरमो उपचुनाव में यूपीए को मात देने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है़ यूपीए की जमीन को फतह करने के लिए एनडीए एकजुट हुआ है़ दोनों ही विधानसभा सीटों पर प्रदेश के नेता ही कमान संभालेंगे़ प्रदेश के आला नेता चुनावी अभियान में जुटेंगे़ भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी दुमका में फोकस करेंगे़ फिलहाल वह दुमका कैंप भी कर रहे है़ं

इधर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित सांसद चुनाव प्रचार में लगेंगे़ भाजपा मंडल स्तर पर पार्टी के विधायकों को जिम्मा देगी़ मंडल स्तर पर चुनावी अभियान का समन्वय विधायक करेंगे़ इसके साथ ही जिला व प्रखंड स्तर के विधायकों को शक्ति केंद्र यानि बूथ का जिम्मा दिया जायेगा़ बूथ स्तर पर भाजपा पुख्ता घेराबंदी की तैयारी में है.

स्थानीय नेता व कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मोर्चा संभालेंगे़ इधर दोनों ही सीटों पर प्रदेश व स्थानीय स्तर पर आजसू के साथ तालमेल के लिए टीम बनेगी़ आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो चुनावी अभियान में जुट गये है़ं उन्होंने बेरमो में सभा भी की है़ पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक डॉ लंबोदर महतो बेरमो में कैंप करेंगे़ दुमका में पार्टी ने स्थानीय नेताओं को जिम्मा दिया है़

पार्टी की चुनावी तैयारी के सामने यूपीए कहीं टिकने वाला नहीं है़ एनडीए के पक्ष में लोगों की गोलबंदी है़ हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को दोनों ही सीटों पर सबक सीखाने के लिए राज्य की जनता तैयार है़ बूथ स्तर पर हमारी तैयारी पहले से है़ प्रदेश के नेता चुनावी अभियान में लगेंगे़ पार्टी के विधायकों के साथ कुछ सांसदों को भी चुनाव में जिम्मेवारी दी जायेगी़

दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद

कांग्रेस के 10 विधायक संभालेंगे मोर्चा

बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस अपनी ताकत झोंकेगी़ पार्टी के 10 विधायकों को चुनावी अभियान व समन्वय के काम में लगाया जायेगा. विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंड व नगर परिषद दो-दो विधायकों के जिम्मे होगा़ इसके साथ ही पार्टी के तीन कार्यकारी राजेश ठाकुर, केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा और संगठन प्रभारी रवींद्र सिंह भी स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी समन्वय स्थापित करेंगे़

कांग्रेस के मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर सहित दूसरे नेता चुनाव प्रचार में लगेंगे़ पार्टी जातीय समीकरण अपने पक्ष में करने की रणनीति पर काम कर रही है़ नेताओं को अभियान मेंं लगाया गया है़

दुमका में बाबूलाल का फोकस, रघुवर, मुंडा, दीपक सहित प्रदेश के नेता करेंगे प्रचार

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी अभियान में जुटे, चंद्रप्रकाश चौधरी बेरमो में करेंगे कैंप

कांग्रेस के ये नेता इन जगहों पर करेंगे चुनाव प्रचार

कांग्रेस के ये नेता इन जगहों पर करेंगे चुनाव प्रचार

इरफान अंसारी व दीपिका पांडेय सिंह : बेरमो

प्रदीप यादव व राजेश कच्छप : चंद्रपुरा

बंधु तिर्की व ममता देवी : जरीडीह

सोना राम सिंकू व नमन विक्सल कोंगाड़ी : पेटरवार

अंबा प्रसाद व रामचंद्र सिंह : फुसरो, नगर परिषद

आज जरीडीह में जुटेंगे सभी विधायक

उपचुनाव को लेकर 19 अक्तूबर को जरीडीह के चुनाव कार्यालय में कांग्रेस की बैठक बुलायी गयी है. इसमें चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी़ प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी के सभी मंत्री व विधायक दुमका विधानसभा उपचुनाव में भी समान जिम्मेदारी का र्निवहन करते हुए गठबंधन के प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में चुनाव करेंगे. साथ ही दोनों सीटों पर कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने का काम करेंगे. बेरमो में विधायकों के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारियों को भी जिम्मेवारी दी जायेगी़

उपचुनाव में सरकार का लिटमस टेस्ट : रघुवर

बोकारो. दुमका व बेरमो विधानसभा के उपचुनाव में हेमंत सोरेन सरकार का लिटमस टेस्ट होगा. झारखंड की जनता 10 माह की सरकार में खुद को ठगा महसूस कर रही है. ये बातें सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कही. रविवार को श्री दास सेक्टर एक स्थित बोकारो विधायक के आवास में प्रेस से बात कर रहे थे.

श्री दास ने सरकार को हर मोर्चा पर फेल बताया. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर रहे हैं. जनता को मुख्य मुद्दा से भटकाने के लिए खाली खजाना की बात कर रहे हैं. श्री दास ने कहा कि 10 माह की सरकार में झारखंड अवैध व्यापार का अड्डा बना हुआ है. कानून व अर्थव्यवस्था के मामले में बदतर स्थिति बन गयी है. संताल परगना क्षेत्र में 400 अवैध माइंस से पत्थर की अवैध ढुलाई हो रही है.

भाजपा की बदौलत मिला अलग राज्य: बाबूलाल

दलाही (मसलिया). भाजपा विधायक दल के नेता सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पार्टी प्रत्याशी डॉ लोइस मरांडी के पक्ष में मसलिया के बसमत्ता मंडल के हथियापाथर, फतेहपुर, केंदुआताड़, सोनुवाडीह, बृंदाबनी, बड़ा चांदना, बेड़ियाचौक, रानीघाघर में चुनावी सभा को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य को अलग करने में सबसे बड़ा भूमिका भाजपा की है. झारखंड अलग राज्य झामुमो की बदौलत नहीं, बल्कि भाजपा की बदौलत अस्तित्व में आया था. देश में जब प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी थे, तब दुमका से शिबू सोरेन को हरा कर जनता ने उन्हें संसद में भेजा और केंद्र में कैबिनेट मंत्री बने, तो झारखंड के आदिवासी व मूलवासी जनता को दिलाया गया विश्वास और वादे को केंद्र में रख कर झारखंड को 15 नवंबर 2000 को अलग कराया था.

दुर्गापूजा के बाद दुमका में कैंप करेंगे शिबू सोरेन

रांची. झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन दुर्गापूजा के बाद चुनाव प्रचार को लेकर दुमका जायेंगे. साथ ही गठबंधन के प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा में हिस्सा लेंगे. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि गुरुजी चुनाव से पहले दुमका में दो-तीन दिन कैंप करेंगे.

साथ ही पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा व बैठकों में हिस्सा लेंगे. इनके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. 25 अक्तूबर के बाद श्री सोरेन चुनाव प्रचार को लेकर दुमका जायेंगे. जरूरत पड़ी तो गुरुजी बेरमो में भी गठबंधन प्रत्याशी अनूप सिंह के पक्ष में प्रचार करने जायेंगे. श्री पांडेय ने बताया मुख्यमंत्री समेत मंत्री व विधायक भी प्रचार के लिए जायेंगे.

दोनों सीटों से भाजपा का सफाया तय: इरफान

रांची. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड उपचुनाव की दोनों सीटों पर भाजपा का सफाया तय है. दुमका से बसंत सोरेन और बेरमो विधानसभा से अनूप सिंह ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेंगे. चुनाव में ईसाई समुदाय भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. झारखंड से एनडीए के जितने भी सांसद जीत कर गये हैं, वे सिर्फ कुर्सी का मजा ले रहे हैं. इनकी झारखंड से कोई सहानुभूति नहीं है. कोरोना काल में जिस प्रकार हेमंत सरकार ने अकेले अपने दम पर लड़ने का काम किया, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ झारखंड को लूटना चाहती है और यहां की खनिज संपदा को बेचकर बड़े-बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. अगर केंद्र का यही रवैया रहा, तो हम झारखंड का कोयला बाहर नहीं जाने देंगे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें