15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : बीएसएनएल का निदेशक बनकर 1 करोड़ से अधिक का चूना लगाने वाला कौन है चंदन उर्फ सरफराज खान

बीएसएनएल (BSNL) में नौकरी (Naukri) दिलाने का सपना दिखाकर तीस लोगों से करीब एक करोड़ से अधिक रुपये हड़पने (cheated) वाले चंदन कुमार गुप्ता के घर में डोरंडा थाना (doranda police) की पुलिस ने इश्तेहार चस्पा कर दिया.

Jharkhand Crime News, दुमका न्यूज (आनंद जायसवाल) : झारखंड की राजधानी रांची में तीन साल पहले बीएसएनएल में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर तीस लोगों से करीब एक करोड़ से अधिक रुपये हड़पने वाले हरणाकुंडी निवासी चंदन कुमार गुप्ता की तलाश में सोमवार की शाम डोरंडा थाना की पुलिस ने उसके आवास पर दबिश दी और नहीं मिलने पर इश्तेहार चस्पा कर दिया. चंदन खुद को बीएसएनएल का निदेशक बनकर पांच साल पहले भी दुमका के कई लोगों को चूना लगा चुका है. पकड़ में आने के बाद उसने कुछ पैसा लौटाकर मामले को शांत करा दिया था.

डोरंडा थाना से आए अवर निरीक्षक एस खान ने बताया कि चंदन उर्फ सरफराज खान ने खुद को बीएसएनएल का निदेशक बताकर रांची में तीस लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ लिया था. नौकरी नहीं मिलने पर एक पीड़िता दीप्ति कश्यप ने 09 अगस्त 2018 को चंदन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उसके हर ठिकाने पर दबिश दी गई, लेकिन हाथ नहीं आया. न्यायालय के आदेश पर मुफस्सिल थाना के अवर निरीक्षक लखबीर सिंह चहल के साथ घर पर दबिश दी गई. नहीं मिलने पर उसके घर पर इश्तेहार चस्पा कर दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में कृषि वैज्ञानिक व मछली पालक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

स्थानीय पुलिस का कहना है कि पांच साल पहले भी चंदन ने इसी तरह से खुद को निदेशक बताकर एक दर्जन से अधिक लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया था. लोगों ने उसे पकड़कर नगर थाना की पुलिस के हवाले किया था. कई घंटों तक चले समझौते के बाद पीड़ितों ने पैसा मिलने का आश्वासन पाकर केस नहीं कराया था. जुलाई 2017 में उस वक्त पोखरा चौक के समीप चाय दुकान चलाने वाले भरत से उनके घर के एक युवा को चंदन ने डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे, जिसके बाद दबाव बनाने पर पत्नी पिंकी कुमारी का एसबीआई का चेक दिया था. बाद में जानकारी हुई कि उस खाते में पैसे ही नही हैं. कोर्ट में चाय दुकान चलाने वाले दीपक को भी झांसा देकर लाखों रूपये ठग लिए थे. सुलोचना देवी नाम की महिला भी तब थाने पहुंची थी और चंदन द्वारा पैसे ठग लेने का आरोप लगाया था.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू में मछली पकड़ने गये शख्स की पीट-पीट कर हत्या, एक हिरासत में

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें