Jharkhand News: ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल दुमका में कार्यरत दीप कुमार श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी है. वे दुमका में इस विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत थे. वे रांची के रातू रोड के रहने वाले थे. आज मंगलवार की अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के डंगाल पाड़ा शिव मन्दिर रोड पर उनका शव पड़ा मिला. सूचना मिलते ही दुमका नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर रहे हैं.
झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड के रहने वाले दीप कुमार श्रीवास्तव की दुमका में हत्या कर दी गयी है. पुलिस की मानें, तो ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल में क्लर्क के पद पर दो साल से कार्यरत थे. घटनास्थल के चंद मीटर के फासले पर मृतक दीप कुमार श्रीवास्तव किराये के मकान में रहते थे. बताया जा रहा है कि पिछले चार-पांच महीने से यहां रह रहे थे. उनके सिर और चेहरे पर जख्म दिख रहे थे और काफी खून निकला हुआ था.
Also Read: JAC News: झारखंड में 8वीं से इंटर तक के विद्यार्थी 8 फरवरी तक जमा कर सकेंगे फॉर्म, जैक ने दिया एक और मौका
दुमका नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मृतक दीप 2 साल से दुमका में कार्यरत थे. वे मूल रूप से रांची के रातू रोड के रहने वाले थे. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. उनके मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है कि कल शाम से कौन लोग इनके संपर्क में थे. किसके साथ इनकी किसी तरह की रंजिश थी. इस पहलू को भी देखा जा रहा है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में दिखेगा विक्षोभ का असर, कब से होगी बारिश, कब से साफ होगा मौसम
रिपोर्ट: आनंद जायसवाल