Jharkhand Cyber Crime News, दुमका न्यूज (आनंद जायसवाल) : झारखंड के दुमका जिले से छह साइबर अपराधियों का गिरफ्तार किया गया है. दुमका पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में दो सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक समेत छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, रजिस्टर एवं लैपटॉप समेत कई सामान बरामद किये गये हैं.
दुमका एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था. टीम ने दो दिनों में छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक की मिलीभगत से ये पैसे निकाल लेते थे. इसमें सीएसपी संचालक को कमीशन मिल जाता था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो सीएसपी संचालकों समेत छह साइबर अपराधियों को दबोच लिया.
पुलिस ने साइबर अपराधी अमित मंडल को फर्जी सिम एवं चोरी के एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर साइबर अपराधियों के सुरक्षित एवं सुविधापूर्ण ढंग से चोरी के पैसे निकालने में मदद करने वाले दो ग्राहक सेवा केंद्र को अवैध तरीके से संचालित करने वाले संचालकों को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से लेन-देन के रजिस्टर, फोन, पंचिंग मशीन एवं एटीएम कार्ड बरामद किया गया. जांच के बाद ये पता चला कि लाखों के लेन-देन में इन्हें 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था. दो दिनों में छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
साइबर अपराधियों के नाम अमित मंडल, विनय कुमार, नितेश कुमार साह, विभीषण कुमार मंडल, निरंजन कुमार मंडल, लक्ष्मण मंडल हैं. वांछित साइबर अपराधियों में सीएसपी संचालक रोहित साह, प्रमोद कुमार मंडल, पप्पू मंडल, अजय मंडल, विवेक कुमार मंडल, सुनील रजक एवं अजीत मंडल शामिल हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra