25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर दुमका में बनकर तैयार, CM हेमंत सोरेन के हाथों होगा लोकार्पण

झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) दुमका में बनकर तैयार हो गया है. इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण उद्यान विभाग के एग्रो पार्क में हुआ है. 32 करोड़ रूपये की लागत से बने इस कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) करेंगे.

Dumka News: उपराजधानी दुमका में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बड़े सेमिनार, वर्कशॉप, ट्रेनिंग और परिचर्चा जैसे कार्यक्रम के लिए भव्य कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) बनकर तैयार हो गया है. दो खंडों में बने इस कन्वेंशन सेंटर के एक हिस्से में 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ऑडिटॉरियम बना है. इसमें अगली तीन पंक्तियों में बेहद ही आरामदायक सोफेनुमा चेयर लगाये गये हैं, जबकि उसके पीछे लगभग दस पंक्तियों में कंर्फटेबुल चेयर लगवाये गये हैं. इस ऑडिटोरियम में बेहतरीन क्वालिटी का ऑडियो-विजुअल सिस्टम लगाया गया है, ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मजा पूरी दर्शक दीर्घा ले सके और कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान न हो. मंच को खूबसूरत बनाने के लिए उसपर बड़े आकार का स्क्रीन भी लगवाया गया है.

पूरे प्रोजेक्ट पर 32 करोड़ रूपये हुए खर्च

दूसरे हिस्से को मल्टीपर्पज हॉल का रूप दिया गया है, जिसमें दो-दो बैडमिंटन कोर्ट भी बनाये गये हैं. इस बैडमिंटन कोर्ट में ब्लू कलर का सिंथेटिक फ्लोरिंग सीट लगाया गया है, जिसमें बैडमिंटन के मुकाबले का राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय मानक की प्रतियोगितायें आयोजित हो सके. वहीं इस मल्टी पर्पज हॉल का उपयोग अन्य किसी भी तरह के आयोजन में किया जा सकता है, जिसमें एक हजार लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकती है. पूरे प्रोजेक्ट पर 32 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. सुविधा के लिए रूफ टॉप सोलर सिस्टम 50 केवीए का लगाया गया है, ताकि बिजली पर निर्भरता न्यूनतम रहे. उच्च क्षमता वाली डीजी भी स्थापित की गयी है. कन्वेंशन सेंटर व मल्टीपर्पज हॉल दोनों ही सेंट्रलाइज्ड एयरकंडिशंड हैं. इस तरह की सुविधाओं से सुसज्जित यह झारखंड का पहना कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) है. लिहाजा इसे बनवाने वाले भवन निर्माण विभाग के लिए भी यह प्रोजेक्ट बड़ी उपलब्धि है.

कड़हलबिल के एग्रो पार्क में हुआ है निर्माण

इस कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) का निर्माण उद्यान विभाग के एग्रो पार्क में हुआ है. इस एग्रो पार्क के दो एकड़ जमीन में बनकर तैयार हुए कन्वेंशन सेंटर के खाली पड़े हिस्से में हार्टिकल्चर का भी काम कराया गया है और भवन के सामने के हिस्से के अलावा आसपास को हरा-भरा खूबसूरत बनाने का प्रयास किया गया है. भवन के बाहरी हिस्से में सैंडस्टोन लगाया गया है. ऐसे में आसपास के गार्डनिंग के किये गये काम से उसकी चमक चार-चांद लगाती दिख रही है.

जल्द ही दुमकावासियों को मिल जायेगी यह सौगात

ऐसी संभावना है कि 32 करोड़ रूपये की लागत से बने इस कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) करेंगे. आनेवाले समय में मुख्यमंत्री के दौरे में इसका उद्घाटन होना तय माना जा रहा है. बता दें कि इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण बीपी कंस्ट्रक्शन रांची ने रिकार्ड समय में किया है. आर्किटेक्ट कंपनी मॉस एंड वॉयड ने इसकी डिजाइन तैयार की है. इसके उद्घाटन होते ही दुमकावासियों को इनडोर स्टेडियम का एक विकल्प मिल जायेगा. इनडोर स्टेडियम में भी दो बैडमिंटन कोर्ट हैं, पर वहां शासनिक-प्रशासनिक के अलावा राजनीतिक-गैर राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजन होते रहते हैं. पुराना होने की वजह से उस इनडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार होना भी जरूरी है.

रिपोर्ट : आनंद जायसवाल, दुमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें