Jharkhand News, दुमका न्यूज : झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम में वाहनों को रोककर चालकों से लूटपाट के मामले में पुलिस ने अब तक दो अपराधियों को धर दबोचा है तथा उन्हें जेल भेज दिया है. जरमुंडी नीचे बाजार के रहनेवाले सरोज कुमार मोदी का पुत्र सुखमय मोदी, गोड्डा के कुरमीचक के रहनेवाले सुकदेव ठाकुर के बेटे कृष्ण कमलदेव व एक अन्य साथी गोड्डा के ही अमरपुर-फतेहटोला निवासी सुखदेव साह के बेटे राजकुमार के साथ 20 अक्तूबर की रात दुमका-रामगढ़ मार्ग पर लूटपाट को अंजाम दिया था. अब तक इस मामले में राजकुमार फरार चल रहा है.
एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि रामगढ़ थाना को सूचना मिली थी कि तीन अपराधी लाल रंग की बाइक पर सवार हैं. हथियार का भय दिखाकर ट्रक तथा अन्य वाहनों से लूटपाट कर रहे हैं तथा रामगढ़ की तरफ भाग रहे हैं. पुलिस उसी वक्त रवाना हुई तो पुलिस बलों को देख तीनों अपराधी सिजुवा जंगल से पहाड़ी की ओर भाग गये. तलाशी के दौरान सिजुवा जंगल के पास से पुलिस ने बाइक को तो बरामद किया ही, साथ ही सुखमय भी धर दबोचा गया. उसके पास से लूट के पैसे में से 7200 रूपये, मोबाइल फोन तथा लूटपाट के लिए उपयोग में लाये जाने वाले अवैध 8 एमएम का देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया.
दूसरे दिन सुबह उसकी निशानदेही पर कृष्ण कमल देव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से लूट के हिस्से के 4500 रूपये बरामद हुए हैं. लूटा गया एक मोबाइल फोन भी जब्त हुआ है. दोनों के पास से कुल मिलाकर 11520 रूपये नकद, चार मोबाइल तथा एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. छापामारी दल में एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह, काठीकुंड के पुलिस इंस्पेक्टर अतिन कुमार, दुमका के पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी रूपेश कुमार, एसआई संतोष कुमार, एएसआई अशोक कुमार चौरसिया, कृष्ण कन्हैया दूबे व रामलखन पाल तथा आरक्षी दीपक कुमार शामिल थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra