13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : हथियार के बल पर वाहनों से लूटपाट करने वाले 2 अपराधियों को जेल, हथियार समेत कई सामान जब्त

हथियार का भय दिखाकर ट्रक तथा अन्य वाहनों से लूटपाट कर रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. इस दौरान बाइक समेत कई सामान बरामद किये गये.

Jharkhand News, दुमका न्यूज : झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम में वाहनों को रोककर चालकों से लूटपाट के मामले में पुलिस ने अब तक दो अपराधियों को धर दबोचा है तथा उन्हें जेल भेज दिया है. जरमुंडी नीचे बाजार के रहनेवाले सरोज कुमार मोदी का पुत्र सुखमय मोदी, गोड्डा के कुरमीचक के रहनेवाले सुकदेव ठाकुर के बेटे कृष्ण कमलदेव व एक अन्य साथी गोड्डा के ही अमरपुर-फतेहटोला निवासी सुखदेव साह के बेटे राजकुमार के साथ 20 अक्तूबर की रात दुमका-रामगढ़ मार्ग पर लूटपाट को अंजाम दिया था. अब तक इस मामले में राजकुमार फरार चल रहा है.

एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि रामगढ़ थाना को सूचना मिली थी कि तीन अपराधी लाल रंग की बाइक पर सवार हैं. हथियार का भय दिखाकर ट्रक तथा अन्य वाहनों से लूटपाट कर रहे हैं तथा रामगढ़ की तरफ भाग रहे हैं. पुलिस उसी वक्त रवाना हुई तो पुलिस बलों को देख तीनों अपराधी सिजुवा जंगल से पहाड़ी की ओर भाग गये. तलाशी के दौरान सिजुवा जंगल के पास से पुलिस ने बाइक को तो बरामद किया ही, साथ ही सुखमय भी धर दबोचा गया. उसके पास से लूट के पैसे में से 7200 रूपये, मोबाइल फोन तथा लूटपाट के लिए उपयोग में लाये जाने वाले अवैध 8 एमएम का देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया.

Also Read: मनरेगा से झारखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था ऐसे होगी सुदृढ़, ग्रामीणों को रोजगार देकर तस्वीर बदलने का ये है प्लान

दूसरे दिन सुबह उसकी निशानदेही पर कृष्ण कमल देव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से लूट के हिस्से के 4500 रूपये बरामद हुए हैं. लूटा गया एक मोबाइल फोन भी जब्त हुआ है. दोनों के पास से कुल मिलाकर 11520 रूपये नकद, चार मोबाइल तथा एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. छापामारी दल में एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह, काठीकुंड के पुलिस इंस्पेक्टर अतिन कुमार, दुमका के पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी रूपेश कुमार, एसआई संतोष कुमार, एएसआई अशोक कुमार चौरसिया, कृष्ण कन्हैया दूबे व रामलखन पाल तथा आरक्षी दीपक कुमार शामिल थे.

Also Read: Jharkhand News :छत्तीसगढ़ से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक झारखंड की चंपा घाटी में पलटा, 2 मजदूरों की मौत, ड्राइवर घायल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें