Jharkhand News, Dumka News, दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 दिवसीय दौरे पर सोमवार (01 फरवरी, 2021) की शाम हैलिकाप्टर से दुमका पहुंचे. यहां DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल, DC राजेश्वरी बी एवं SP अंबर लकड़ा के अलावा झारखंड मुक्ति मोरचा (Jharkhand Mukti Morcha) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जहां मुख्यमंत्री का स्वागत किया, वहीं जिला पुलिस के जवान ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी यहां पहुंचे.
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मंगलवार (2 फरवरी, 2021) को उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले झारखंड मुक्ति मोरचा के 42वें झारखंड दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के उपरांत शाम में ही वापस लौट जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि झारखंड अलग राज्य निर्माण के संकल्प को लेकर 2 फरवरी, 1978 को झारखंड मुक्ति मोरचा ने दुमका में पहली बार झारखंड दिवस मनाया था, तब से झामुमो के इस कार्यक्रम का सिलसिला जारी है. वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पहली बार झामुमो ने अपने कार्यक्रम के स्वरूप में बदलाव किया है और यह कार्यक्रम पहली बार दिन के उजाले में ही संपन्न होगा. इस वर्ष 1000 लोग ही जुटेंगे.
हर वर्ष यह कार्यक्रम वृहत स्तर पर होता था, पर इस बार SOP और Guidelines की वजह से सीमित लोग तो होंगे ही. कार्यक्रम भी दिन के 11 बजे प्रारंभ होगा और शाम ढलने से पहले समाप्त भी हो जायेगा. अब तक झामुमो का यह कार्यक्रम शाम ढलने पर शुरू होता था और मध्य रात्रि के बाद पार्टी सुप्रीमो गुरुजी यानी शिबू सोरेन के संबोधन के साथ संपन्न होता था.
Posted By : Samir Ranjan.