21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: मनचले आशिक ने युवती पर पेट्रोल छिड़क कर लगायी आग, स्थिति गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

दुमका के जरूवाडीह मुहल्ले में एक मनचले आशिक ने एक युवती पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. इससे पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गयी. पीड़िता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया है.

Jharkhand News: दुमका के जरूवाडीह मोहल्ले में मनचले आशिक ने कमरे में सोयी युवती पर खिड़की से पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर घरवालों की नींद खुली, तो आनन-फानन में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल प्रबंधन और परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना को दी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता को करता था परेशान

घटना की सूचना मिलते ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर चंद्रजीत सिंह और एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी PJMCH पहुंचे और पीड़िता से घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मोहल्ले का शाहरूख युवती से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन, युवती उससे बात करना भी पसंद नहीं करती थी. वह कुछ दिनों से युवती को चलते-फिरते रास्ते में भी परेशान किया करता था. मोबाइल पर भी फोन कर दोस्ती करने के लिए दवाब देता था. सोमवार की देर शाम भी आरोपी ने फोन कर दोस्ती करने की बात कही थी. लेकिन उसने इनकार कर दिया था. मंगलवार की रात वह अपने कमरे में सोयी थी. सुबह आरोपी ने ऊपर खिड़की से पेट्रोल छिटकर कर आग लगा दी और फरार हो गया.

Also Read: Jharkhand News: संताल परगना के करीब 30 हजार राशन कार्डधारी नहीं ले रहे अनाज, रद्द होगा कार्ड

पीड़िता को जान से मारने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में दुमका के एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि मामला एकतरफा प्यार का है. इनकार करने पर युवक ने युवती को जलाकर जान से मारने का प्रयास किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें