9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : दुमका में मनीषा हत्याकांड का खुलासा, दो लाख की सुपारी देकर सौतन ने करायी हत्या, तीन लाेग गिरफ्तार

दुमका के हंसडीहा की मनीषा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया. सौतन ने दो लाख रुपये की सुपरी देकर हत्या करायी थी. पुलिस ने सौतन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सुपारी किलर और अन्य सहयोगी अब भी फरार है.

Jharkhand Crime News: दुमका के रसिकपुर में ब्यूटी पार्लर चलानेवाली हंसडीहा की मनीषा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इसकी हत्या प्रकाश मंडल उर्फ जयप्रकाश मंडल की पत्नी आशा देवी ने करायी थी. मनीषा आशा की सौतन बन गयी थी, जो उसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था. इस बीच जब उसे जानकारी हुई कि मनीषा गर्भवती भी हो गयी है, तब उसने उसकी हत्या कराने की सुपारी अपने चचेरे देवर से दिला दी. मनीषा की हत्या कराने के लिए आशा ने दो लाख रुपये में सुपारी दी थी. पुलिस ने घटना में संलिप्त साजिशकर्ता आशा देवी के अलावा चचेरे देवर पीतांबर और एक अन्य सहयोगी लखपतिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सुपारी किलर पुलिस के गिरफ्त से दूर

इस मामले का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र ने बताया कि मनीषा के दूसरे पति चरकापाथर थाना सरैयाहाट निवासी प्रकाश मंडल की पहली पत्नी आशा देवी ने हत्या की पूरी साजिश रची थी. प्रकाश की पहली पत्नी को जब पता चल गया कि मनीषा गर्भवती हो गई है. तभी से ही मनीषा को रास्ते से हटाने की साजिश में वह लगी हुई थी. इसमें उसने अपने 22 वर्षीय चचेरे देवर बांंका जिले के बंधुवाकूरा के झालर निवासी पीतांबर मंडल को साथ लिया और उसके जरिये सुपारी दी गयी. इसके लिए पीतांबा ने हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा निवासी मुनताज अंसारी उर्फ लखपतिया का सहयोग लिया. हालांकि, लखपतिया ने गोली नहीं चलायी, बल्कि सुपारी किलर इनके अलावा कोई और था, जो अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

क्या है मामला

एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को पीतांबर मंडल एक चारपहिया वाहन से मनीषा को घूमाने मसानजोर डैम ले गया. कार में मनीषा के साथ पीतांबर एवं सुपारी किलर भी साथ में था. दिन भर घूमने के बाद दुमका स्थित रिया रमन होटल में खाना खाने के बाद वे दुमका शहर आ गये. उस दौरान पीतांबर ने मनीषा को हंसडीहा पहुंचा देने की बात कही और दुमका से हंसडीहा आने के क्रम में हत्या कर दी. बताया गया कि मनीषा कार के पीछे सीट पर सुपारी किलर के साथ बैठी थी. हत्या की घटना नोनीहाट के समीप की बताया जा रही है.

Also Read: झारखंड : कोडरमा में विनय पांडेय हत्याकांड का खुलासा, मां- बेटे ने हत्या कर आत्महत्या का दिया था रूप

हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद

पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया हरे रंग की कार को जरमुंडी से बरामद किया है. इस मामले की जांच पड़ताल के लिए गठित टीम में पुलिस इंस्पेक्टर संजय सुमन, थाना प्रभारी हंसडीहा रोहित कुमार, थाना प्रभारी रामगढ़ अरविंद कुमार, थाना प्रभारी सरैयाहाट विनय कुमार, एसआई सचिन कुमार मिश्रा, खुर्शीद आलम, आनंद कुमार साहा, एएसआई अनुरंजन मिंज, राजेश पासवान समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें