17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका उपचुनाव में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, पुलिस ने मंसूबे पर फेरा पानी

Jharkhand news, Dumka news : दुमका जिले की पुलिस ने एसएसबी के 35वीं बटालियन के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए विधानसभा उपचुनाव (Dumka by election 2020) के दौरान बाधा पहुंचाने के नक्सलियों के नापाक मनसूबे को विफल कर दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अदद 0.315 रायफल, उसके 10 जिंदा कारतूस, 50 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 79 नियो जेल जिलेटिन बरामद किया है.

Jharkhand news, Dumka news : दुमका : दुमका जिले की पुलिस ने एसएसबी के 35वीं बटालियन के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए विधानसभा उपचुनाव (Dumka by election 2020) के दौरान बाधा पहुंचाने के नक्सलियों के नापाक मनसूबे को विफल कर दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अदद 0.315 रायफल, उसके 10 जिंदा कारतूस, 50 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 79 नियो जेल जिलेटिन बरामद किया है.

मंगलवार (20 अक्टूबर, 2020) की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि नक्सलियों ने हथियार और गोलाबारूद छिपा रखा है, जिसका उपयोग वे विधानसभा उपचुनाव के दौरान कर सकते हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) अंबर लकड़ा और एसएसबी 35वीं बटालियन के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय के निर्देश पर संयुक्त अभियान चलाया गया, तो मसलिया प्रखंड के सुपायडीह के नजदीक जंगल से टीम को भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक की बरामदगी हुई है.

Undefined
दुमका उपचुनाव में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, पुलिस ने मंसूबे पर फेरा पानी 2

संयुक्त अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रतींद्र चरण मिश्रा ने किया. टीम में द्वितीय कमान अधिकारी सतीश कुमार, उप कमांडेंट ललित साह और नरपत सिंह तथा मसलिया के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक दयानंद साह के अलावा पुलिस और एसएसबी की 35वीं बटालियन के जवान शामिल थे.

Also Read: Fodder Scam : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच लालू प्रसाद यादव ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, दुमका कोषागार मामले में लगायी जमानत की गुहार

एसपी अंबर लकड़ा ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. चुनाव से पूर्व इस सफलता के बाद भी अभियान जारी रहेगा. वहीं, एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि नक्सलियों का दस्ता यहां कमजोर पड़ चुका है, जो फिर से उभरने की तैयारी कर रहा है. ऐसी कार्रवाई सतत चलती रहेगी.

3 नवंबर को होना है विधानसभा उपचुनाव

दुमका में 3 नवंबर, 2020 को विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. यहां के 2009 और 2014 के चुनावों के दौरान नक्सलियों ने बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने चुनाव कराने के बाद लौट रही पोलिंग पार्टी को शिकारीपाड़ा के राजबांध- पलासी में निशाना बनाया था और लैंडमाइन्स विस्फोट कर बस को उड़ा दिया था, जिसमें 5 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोगों की जान चली गयी थी. नक्सलियों ने हथियार भी लूट लिया था. वहीं, 2009 के चुनाव में इसी थाना क्षेत्र के चायपानी में नक्सलियों ने बीएसएफ के 2 जवानों की हत्या कर उनके इंसास लूट लिए थे. वहीं, इसी साल काठीकुंड में पोलिंग पार्टी में हमला कर चौकीदार की हत्या कर दी थी तथा उसका 0.303 रायफल लूट लिया गया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें