9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Special: दुमका में 500 बेड का बन रहा फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मिलेगी बेहतर सुविधा

दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज का 500 बेड का अस्पताल अक्तूबर माह में बनकर तैयार हो जाएगा. इस अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर सुविधा मिलेंगी, वहीं हाॅस्पिटल के साथ डीन, डॉक्टर्स रेसिडेंस और नर्सेज हॉस्टल का भी निर्माण शुरू है.

दुमका नगर, विप्लव चक्रवर्ती : झारखंड की उपराजधानी दुमका के दिग्घी में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अक्तूबर माह में पूर्ण हो जायेगा. मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज के बगल में सात मंजिल इमारत में पांच सौ बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है. कार्य अंतिम चरण में ही है. एलएनटी कंपनी के अधिकारी और कर्मी निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. आवश्यकता को देखते हुए संबंधित कंपनी को जुलाई माह के अंत तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, एलएनटी कंपनी के अधिकारी ने अक्तूबर माह तक काम पूरा करा देने की बात कही है.

कई अन्य भवनों का हो रहा निर्माण

इसके अलावा कई अन्य भवनों का निर्माण हो रहा है. जैसे इंटर्न हाॅस्टल, नर्स हाॅस्टल, रेजिडेंट डॉक्टर्स हाॅस्टल, एमएस आवास, डीन आवास, ऑडिटोरियम, गेस्ट हाउस, छात्रों के एक्टोविटी सेंटर के अलावा 33 केवी सब स्टेशन, इक्यूमेंट, बिजली, पानी की व्यवस्था आदि योजनाओं को दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक फ्लोर में पांच-पांच ब्लॉक बनाये गये है. अलग-अलग ब्लॉक में विभिन्न विभागों का संचालन किया जायेगा.

कौन सी मंजिल में कौन विभाग का होगा संचालन

ग्राउंड फ्लोर : नेत्र विभाग, ऑर्थो, गायनी, इमरजेंसी वार्ड महिला एवं पुरुष के लिए 20 बेड, आईसीयू 10 बेड, मेजर और माइनर ऑटी, रेडियोलॉजी विभाग में एमआरआई, सिटी स्कैन, अल्ट्रासोनोग्राफी

पहली मंजिल : गायनोक्लॉजी काम्प्लेक्स, नेत्र विभाग, टीबी एंड चेस्ट, मनोचिकित्सा विभाग, चर्म रोग विभाग 12 बेड, आईवीएफ सेंटर, गायनी वार्ड 60 बेड, आइसोलेशन वार्ड 2 बेड

दूसरी मंजिल : बच्चों के लिए एनआईसीयू 5 बेड, पीआईसीयू 5 बेड, शिशु रोग विभागडेंटल, ईएनटी, टीबी चेस्ट 10 बेड, मनोचिकित्सा विभाग 10 बेड, शिशु रोग वार्ड 60 बेड, आइसोलेशन वार्ड 2 बेड

तीसरी मंजिल : मेडिसिन वार्ड 60 बेड, आइसोलेशन 2 बेड, सेंट्रल लैब, मेडिसिन वार्ड 60 बेड, आइसोलेशन 2 बेड

चौथी मंजिल : सर्जरी वार्ड 60, बीआइसीयू और एसआईसीयू 5-5, प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय

पांचवी मंजिल : ऑर्थो विभाग, आरआइसीयू 5, डायलिसिस 5, इएनटी विभाग व वार्ड 12 बेड, ऑर्थोमोलॉजी विभाग 12 बेड, ऑर्थो वार्ड 60 बेड, आइसोलेशन बेड 2

छठी मंजिल : मेजर ऑटी 6

Also Read: दुमका की एक विवाहिता दिल्ली के कोठे में बिकी, जनसेवक ने खोले राज, छुड‍़ाने के लिए मांगे डेढ़ लाख रुपये

अक्तूबर माह तक अस्पताल भवन का होगा निर्माण

इस संबंध में भवन निर्माण निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विजेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य अक्तूबर में पूर्ण कर हस्तगत कर दिया जायेगा, ताकि भवन को जल्द से जल्द लोगों के इलाज के लिए समर्पित किया जा सकें. शेष भवनों को दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें