दुमका: दुमका जिले के मुफस्सिल थाना के हरिपुर गांव में जब सोनी बास्की ने अपने पति सोमवारी टुडू को शराब पीने से मना किया, तो सोमवारी आग बबूला हो गया. उसने पत्थर उठाकर पत्नी के चेहरे पर दे मारा. इससे पत्नी सोनी बास्की घायल हो गई. चेहरे से काफी खून बह रहा था तो वह दौड़ी हुई नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर गई. वहां से जब मरहम-पट्टी कराकर वापस लौटी तो देखा कि पति सोमवारी टुडू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सोमवारी टुडू 35 साल का था.
नशे में धुत रहता था पति
सोनी बास्की ने बताया कि पति सुबह से ही शराब पी रहा था. नशे की हालत में उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके चेहरे पर गहरी चोट लग गयी. वह घर से निकलकर इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रही थी. उस दौरान ग्रामीणों ने सूचना दी कि सोमवारी ने घर में फांसी लगा ली है, तुरंत घर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारा. जिंदा रहने की उम्मीद से उसे लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पति ने घर में कर ली आत्महत्या
मृतक सोमवारी की मां सनी मरांडी ने बताया कि शराब को लेकर बेटे और बहू में हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार को भी जब बेटा शराब पीकर आया तो बहू और उसके बीच विवाद होने लगा. इसी में उसने बहू को पत्थर से मार दिया और खुद एक कमरे में चला गया. बाद में जब कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. खिड़की से देखा गया तो पाया गया कि उसने फांसी लगा ली है. बहरहाल, अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की जानकारी संबंधित थाना को दी गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Also Read: पलामू दौरे पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, आदिम जनजाति, सिंचाई और जमीन मुआवजे पर कही ये बात