13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत, विरोध में सड़क जाम

दुमका में सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक दंपती जीवित थे. पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भिजवाया, जहां चिकित्सक ने घायल दंपती को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल अंबाजोड़ा के बिनोद राणा का इलाज चल रहा था. इनकी भी मौत हो गयी.

Jharkhand News: झारखंड के दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलुती के पास स्टोन चिप्स लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती (फुलमनिया देवी एवं बबलू सोरेन) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य (बिनोद राणा) की हालत गंभीर थी. इस हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और ट्रक चालक को पेड़ से बांध दिया. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने दंपती को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य का इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान इनकी भी मौत हो गयी. हादसे में तीनों की मौत हो गयी.

दंपती की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

दुमका में सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक दंपती जीवित थे. पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भिजवाया, जहां चिकित्सक ने घायल दंपती को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल अंबाजोड़ा के बिनोद राणा का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान इनकी भी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान ट्रक चालक को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया.

Also Read: झारखंड में अवैध आर्म्स फैक्ट्री में रेड, अर्धनिर्मित पिस्टल जब्त, दो महिला गिरफ्तार, नौ के खिलाफ केस दर्ज

तेज रफ्तार ट्रक हुआ अनियंत्रित

मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर लतबेधा के बबलू सोरेन, उनकी पत्नी व उनका साला अंबाजोड़ा के बिनोद राणा दुमका से आ रहे थे. इसी दौरान स्टोन चिप्स लदा ट्रक दुमका की ओर जा रहा था. सिमलुती के पास तेज गति के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाने पर दंपती को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान इनकी भी मौत हो गयी.

Also Read: सीसीएल कुजू कोलियरी : जहरीली गैस से दम घुटने से मौत, आज हुआ अंतिम संस्कार, अब भी जारी है अवैध उत्खनन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें