13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश के मछली व्यापारी से दुमका में 20 लाख रुपये की लूट, पूर्णिया के रास्ते असम से लौट रहा था व्यापारी

Dumka, Rs 20 Lakhs Loot, Jharkhand : दुमका नगर : झारखंड की उप-राजधानी दुमका में आंध्र प्रदेश के मछली व्यापारी से शनिवार (27 जून, 2020) को अपराधियों ने दिन-दहाड़े 20 लाख रुपये लूट लिये. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड बाइपास मुख्य मार्ग पर शनिवार को हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक से मारपीट कर मछली व्यापारी के 20 लाख रुपये लूटे. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

दुमका नगर : झारखंड की उप-राजधानी दुमका में आंध्र प्रदेश के मछली व्यापारी से शनिवार (27 जून, 2020) को अपराधियों ने दिन-दहाड़े 20 लाख रुपये लूट लिये. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड बाइपास मुख्य मार्ग पर शनिवार को हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक से मारपीट कर मछली व्यापारी के 20 लाख रुपये लूटे. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

आंध्र प्रदेश के ट्रक चालक हामिद शरीफ ने बताया कि वह मछली लोड ट्रक लेकर असम के पालाघाट गया था. वहां मछली अनलोड करने के बाद रुपये लेकर पूर्णिया-भागलपुर होते हुए आंध्र प्रदेश लौट रहा था. पूर्णिया में चालक ने ट्रक पर मकई लोड किया और दुमका होते हुए जा रहा था.

इसी दौरान श्रीअमड़ा और पुसारो पुल के बीच पुलिया के पास पीछे से आ रही लाल रंग की कार और एक बाइक पर सवार लोगों ने ओवरटेक करके ट्रक को रोका. ट्रक के रुकते ही अपराधियों ने चालक पर हथियार से वार कर उसे जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी चालक के पास से 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गये.

Also Read: Jharkhand : अपहृत व्यवसायी की तलाश में निकली पुलिस टीम पर फायरिंग, थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल
ट्रक में रुपये होने की थी भनक

आशंका जतायी जा रही है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पहले से ही ट्रक का पीछा कर रहे थे. उन्हें ट्रक में रुपये होने की जानकारी थी. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जाम रहने के कारण अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे सके. इसलिए रिंग रोड बाइपास मार्ग को चुना, क्योंकि यहां सड़क जर्जर है और काफी सुनसान भी रहता है. इसी का अपराधियों ने फायदा उठाया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कार और बाइक लेकर फरार हो गये.

क्या कहते हैं एसपी

दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने कहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आंध्र प्रदेश के ट्रक चालक से मारपीट करके 20 लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ट्रक पूर्णिया से मकई लोड कर आंध्र प्रदेश लौट रहा था.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें