13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका एसकेएम यूनिवर्सिटी का हाल: 140 दिन में भी 1500 परीक्षार्थियों की कॉपी जांच नहीं करा सका प्रशासन

कायदे से किसी परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय को 60 दिनों के अंदर जारी कर देना होता है. पर 1500 परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को जंचवाने में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय 100 दिन भी कम पड़ रहे हैं

दुमका : एसकेएम यूनिवर्सिटी दुमका के बच्चों को विवि प्रबंधन के लेटलतीफी कार्यशैली के कारण रिजल्ट मिलने में देर हो रही है. जबकि कायदे से किसी परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय को 60 दिनों के अंदर जारी कर देना होता है. लेकिन 1500 परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को जंचवाने में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय 100 दिन भी कम पड़ रहे हैं. 140 दिन बीत जाने के बाद भी पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम यह विश्वविद्यालय अपनी लेटलतीफी कार्यशैली की वजह से जारी कर नहीं पाया है.

इस विश्वविद्यालय द्वारा मार्च महीने में 10, 11 एवं 12 तारीख को ली गयी पीएचडी प्रवेश परीक्षा(पीइटी) 2022 का परिणाम जारी नहीं किये जाने से परीक्षार्थी भी परेशान है. कई तो उम्मीद ही छोड़ चुके हैं. विश्वविद्यालयों के नियम-परिनियम यह कहते है कि जो परीक्षायें विश्वविद्यालय ले रहा.

उसका परिणाम वह अधिकतम 60 दिनों के अंदर जारी करे, लेकिन इस विश्वविद्यालय में ऐसा हो नहीं पा रहा. बतादें कि इस परीक्षा में लगभग 1500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें कई अभ्यर्थी संताल परगना के बाहर के भी थे. विश्वविद्यालय अपने स्तर से अपने वेबसाइट में इस बारे में किसी भी तरह की सूचनायें अपडेट करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय कुमार सिंह बताते हैं कि इस पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह तक आने की उम्मीद है.

चार वर्ष बाद ली गयी थी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय शोध संबंधित कार्यों को लेकर कितना गंभीर रहा है, इसका अंदाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस विश्वविद्यालय में इससे पहले पीएचडी की प्रवेश परीक्षा चार साल पहले 2018 में आयोजित की गयी थी. कायदे से हर साल पीएचडी की प्रवेश परीक्षा होनी चाहिए, ताकि स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल करनेवाले छात्र शोध कार्य में कदम आगे बढ़ा सकें.

विभिन्न विषयों में 406 अभ्यर्थियों का होना था दाखिला

एसकेएमयू में विभिन्न विषयों के लिए 406 सीट के विरुद्ध आवेदन 10 फरवरी तक लिए गये थे. फार्म आदि भी ऑनलाइन भराया गया था. इस विश्वविद्यालय में इस सत्र में बॉटनी के लिए 25, जूलॉजी के लिए 23, केमिस्ट्री के लिए 11, मैथमेटिक्स के लिए 10, फिजिक्स के लिए 22, सायक्लॉजी के लिए 35, फिलॉसोफी के लिए 55, हिंदी के लिए 43, पॉलिटिकल साइंस के लिए 35, संस्कृत के लिए 21, हिस्ट्री के लिए 10, इंगलिश के लिए 28, इकोनोमिक्स के लिए 59, सोशियोलॉजी के लिए 18, कॉमर्स के लिए 03 व संताली के लिए 08 अभ्यर्थी का चयन होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें