22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका से भी गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, तैयारी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की बैठक

प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने बताया कि राहुल गांधी अपने इस न्याय यात्रा के दौरान भाजपा की कमियों को उजागर करेंगे. मोदी सरकार की नाकामियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे.

दुमका जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी. इसमें दुमका जिला कांग्रेस प्रभारी रवींद्र वर्मा उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा शुरू हो चुकी है. वे झारखंड में आठ दिनों तक रहेंगे और 804 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. झारखंड के कांग्रेसी इससे काफी उत्साहित है और दुमका जिला कांग्रेस कमेटी भी राहुल गांधी के स्वागत को लेकर बहुत ही संवेदनशील है. यह यात्रा राहुल गांधी की चौथी दुमका यात्रा होगी. इसके पहले श्री गांधी तीन बार दुमका आ चुके हैं. दुमका जिला के तमाम कांग्रेसी इसे अलग अंदाज में त्योहार के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं. बैठक में चर्चा हुई कि हजारों की संख्या में दुमका जिला के कांग्रेसी राहुल गांधी के आगमन पर रास्ते में उनका स्वागत करेंगे. उनके साथ पदयात्रा करेंगे और यहां की संस्कृति की झलक भी राहुल गांधी देखेंगे. श्री वर्मा ने कहा कि दुमका जिला ने प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी अलग पहचान बनाई है और आने वाले दिन में राहुल गांधी की दुमका यात्रा होगी वह भी अविस्मरणीय होगी. बैठक में उपस्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ सुशील मरांडी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह,प्रदेश सचिव अरबी खातून ने भी अपने विचारों से कार्यकर्ताओं में तैयारी का जोश भरा. आज की बैठक में चुनावी माहौल को देखते हुए संगठन पर भी जोरदार चर्चा हुई. जिस जिस प्रखंड में मंडल कमेटी, पंचायत कमेटी एवं बूथ लेवल एजेंट का गठन नहीं हुआ है, उसे अविलंब एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर जिला कांग्रेस कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजा मरांडी, मनोज अम्बष्ट, प्रेम कुमार साह, शमशाद अंसारी, युगल किशोर सिंह, अरविन्द कुमार, संजीत सिंह, महबूब आलम, शहरोज़ शेख, अलीम इमाम टिंकू, राजीव जायसवाल, सागेन मुर्मू, मार्था हांसदा, छबी दास, अमरलता सिंह, गरिमा उर्वशी सिंह, बाहामुनि हांसदा, बेग़म खातून, गीता हेम्ब्रम, स्टेंशीला हेम्ब्रम, चिंता देवी, मजीद अंसारी, योगानंद सरकार, अशोक यादव, रोहित रंजन, जमालुद्दीन अंसारी, विलियम टुडू, खुर्शीद आलम, रोमी इमाम, कलाम अंसारी, संतोष सिंह, स्टीफ़न मरांडी, सुनील किस्कू, दीपक यादव, अमित सिंह, आशीष सिंह, महेश यादव, श्याम सुन्दर भगत, दीपक अग्रवाल, सुबोध मंडल, पोलूस मुर्मू, विमल बेसरा, स्टीफ़न बेसरा, शाहिद अंसारी,अनुज मंडल, सरोज मरांडी, सिकंदर, संजय राय, मो. हसनैन दशरत मंडल, बीरबल दत्ता, मो. असगर, मानू खान, जेम्स हेम्ब्रम, स्टीफ़न मरांडी, सुभाष कुमार मुर्मू, देवीसल हांसदा,पोल्सियस मुर्मू, सामूएल मरांडी, लुखीराम मुर्मू, दिनेश किस्कू, किशोर कुमार आदि उपस्थित थे.

आमजन भी अपनी समस्या लेकर कर सकते हैं राहुल गांधी से मुलाकात

प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने बताया कि राहुल गांधी अपने इस न्याय यात्रा के दौरान भाजपा की कमियों को उजागर करेंगे. मोदी सरकार की नाकामियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे. वे बताएंगे कि केंद्र सरकार ने अपनी वादों को पूरा नहीं किया. आज देश में जातिवाद, अमीर-गरीब ऊंच-नीच और धार्मिक वैमनस्यता जैसे जहर को फैलाया जा रहा है. रोजगार के अवसर कम होने से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. न्याय यात्रा में राहुल गांधी वैसे लोग जिन्हें सरकार से न्याय नहीं मिला या योजनाओं का लाभ उनको उन तक पहुंचा ही नहीं, वैसे लोग राहुल गांधी से सीधे मुलाकात कर अपनी बात रख सकते हैं. वे ऐसे लोगों के आंखों के आंसू को पोंछने का काम करेंगे. न्याय से वंचित लोगों को न्याय दिलायेंगे.

Also Read: राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी, कहा- BJP और RSS का सियासी कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें