Jharkhand News: झारखंड की उपराजधानी दुमका में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने हाल के दिनों लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई पर कहा है कि झारखंड सरकार ने सोच लिया है कि जब तक केंद्र में ऐसी सरकार रहेगी, हमें इसी माहौल में काम करते रहना होगा. एक पैर कभी बाहर रहेगा, कभी अंदर. उन्होंने कहा कि ईडी की जो कार्रवाई हो रही है, उससे सरकार को कोई खतरा नहीं है. हां, मेंटल डिप्रेशन होता है. काम की क्षमता प्रभावित होती है, लेकिन जनता ने जो हमें आशीर्वाद दिया है उनके लिए हमें काम करना है और महागठबंधन की सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
20 साल के राजनीतिक कैरियर में नहीं किया ऐसा काम
मंत्री आलमगीर आलम ने जोर देकर कहा कि उनपर जो टेंडर मैनेज करने के लिए फोन पर बातचीत करने का आरोप लगाया जाता है यह सरासर बेबुनियाद है. अपने 20 साल के राजनीतिक कैरियर में आज तक किसी को टेंडर संबंधित कार्य को लेकर फोन नहीं किया.
भाजपा द्वारा इस्तीफा मांगे जाने पर भी दी प्रतिक्रिया
मंत्री आलमगीर आलम ने भाजपा द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है. हमने कोई गलत काम नहीं किया. अगर कोई आरोप लगा देता है, तो उससे यह साबित नहीं हो जाता कि हमने गलती की है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे ऊपर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तब उस वक्त तय करेंगे कि हमें क्या करना है.
Also Read: जनहित की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में पदाधिकारी बनें जिम्मेवार : CM हेमंत सोरेन
10 दिवसीय सरस मेला शुरू
श्री आलम ने दुमका के गांधी मैदान में 10 दिवसीय राज्यस्तरीय सरस मेला का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख, दुमका विधायक बसंत सोरेन, डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा, जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा एवं उपाध्यक्ष सुधीर मंडल उपस्थित थे. मेले में महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्रियों के 150 से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं. देश के कई दूसरे राज्य के भी स्टॉलों को इस सरस मेले में जगह दी गयी है.
रिपोर्ट : आनंद जायसवाल, दुमका.