Jharkhand News: दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क के रांगा मिशन फुटबॉल मैदान के समीप 709 वाहन के पलट जाने से करीब एक दर्जन कलाकार घायल हो गये. जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, लोगों की मदद से सभी घायलों काे इलाज के लिए ऑटो से पाकुड़ स्थित अमड़ापाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार होने के बाद गंभीर रूप से दो घायलों काे बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बंगाल नंबर की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, जतरा पार्टी (ओपेरा पार्टी) के लोग जामताड़ा जिला के फतेहपुर से प्रोग्राम करके वापस मालदा लौट रहे थे. इस दौरान रांगा मिशन फुटबॉल मैदान के पास ओवरटेक करने के क्रम में वाहन सड़क से नीचे उतर गया और असंतुलित होकर पलट गया. जिससे उसमें सवार एक दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में महिला-पुरुष के अलावा कई बच्चे भी शामिल थे. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन (WB 57A 8578) को जब्त करने के बाद अमड़ापाड़ा सीएचसी पहुंचकर घायलों से मिलकर पुलिस ने घटना की जानकारी प्राप्त की.
बंगाल के मालदा के रहनेवाले हैं घायल
सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी चिकित्सक प्रेम कुमार मरांडी, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नसीम अहमद, एएनएम सोनिया हेम्ब्रम, जीएनएम निरूनिलम एक्का ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं, गंभीर रूप से घायल अंजली और सनातन दास को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि आंशिक रूप से घायल माया दास, प्रतिमा मंडल, डालिम शेख, गौरव सरकार, नसीमा बेबी, छोटू शेख, जूली खातून, टमपा खातून, रोबीना बेबी, सुबोध दास, अंनत मंडल सुदीप मंडल आदि का इलाज अमडापाड़ा फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. सभी घायल मुर्शिदाबाद के मालदा के रहनेवाले बताये जा रहे हैं.
सभी घायलों को पाकुड़ किया रेफर
इधर, घायल नाटो सरकार ने बताया कि जामताड़ा-फतेहपुर से बालुईघाट से मालदा जा रहे थे. अचानक विपरीत दिशा से आ रहे बस को साइड देने के कारण मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना होने की खबर पर ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को एंबुलेंस के सहयोग से अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉ नसीम अहमद और डॉ प्रमोद कुमार द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में से अंजली महतो को गंभीर चोट आयी है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर द्वारा सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया गया. नाटो सरकार ने बताया कि सभी ‘देश जॉय अपेरा’ जतरा कार्यक्रम करने वाले कलाकार हैं. हम लोग मालदा जा रहे थे.
घायल लोगों के नाम
घायलों में सम्भा महालतो (19 वर्ष), गौरव सरकार (19 वर्ष), जुली खातून (19 वर्ष), लवली महंतो (19 वर्ष), डालिम शेख (35 वर्ष), नवो कुमार सरकार (23 वर्ष), नसीमा बीबी (23 वर्ष), छोटु शेख (38 वर्ष), रवीना बीबी (45 वर्ष), प्रीतिमा मंडल (40 वर्ष), माया दास (42 वर्ष), सनातन भारती (35 वर्ष), अंजली महतो (19 वर्ष), सुबो दास (24) एवं टुंपा खातून (35 वर्ष) शामिल हैं.