दुमका. दुमका के कुटुंब न्यायालय में अपने ही केस में गवाही पर पहुंचे आरोपी पुलिस जवान को उसकी पत्नी समेत तीन लोगों ने न्यायालय के मुख्य गेट पर जमकर धुनाई कर दी. आरोपी पति सनत बास्की की पिटाई होता देख गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर पत्नी तथा एक दंपति के चुंगल से सुरक्षित निकाल कोर्ट परिसर में आसरा दिया.
विवाद में बुधवार को होनी थी गवाही
दरअसल कुटुंब न्यायालय में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में बुधवार को गवाही होनी थी. जहां आरोपी पति भी पहुंचा था. आरोपी पति ने न्यायालय में पत्नी को गैर मर्द से संबंध होने की तस्वीर दिखायी, जिसके बाद गेट से बाहर निकलते ही पति पर उसकी पत्नी तथा उनके साथ मौजूद एक दंपती ने जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित पत्नी महिला गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाने क्षेत्र की सुशीला टुडू है. जिसका नगर थाना क्षेत्र के समीप घर बना कर रहने वाले आरोपी पति सनत बास्की से तलाक का मामला लंबित है.
Also Read: Dumka News: मसानजोर का जलस्तर 379.50 फीट पर पहुंचा, लो लेवल से डैम में महज 9.5 फीट ऊपर है पानी
पति ने अदालत में आरोप लगाते हुए साक्ष्य सौंपा
न्यायालय में पति ने गैर मर्द से संबंध होने का आरोप लगाते हुए साक्ष्य सौंपा. पति का आरोप था कि जामा थाना क्षेत्र के एक शख्स से उसका अवैध संबंध है और उससे उसकी एक बेटी भी है. जिसके बाद न्यायालय पहुंची पत्नी शर्मिला टुडू, अवैध संबंध में नाम लिए जा रहे शख्स एवं उसकी पत्नी ने सनत बास्की की जमकर धुनाई कर दी. इधर न्यायालय में पीड़िता शर्मिला टुडू ने आरोपी पति पर कई अन्य महिला से अवैध संबंध होने की बात कही. बताया कि उसकी रांची में सनत बास्की से मुलाकात हुई थी. जहां पहली पत्नी के निधन की बात कहकर उसने उसके साथ शादी की. जिसके बाद पहली पत्नी से हुए दो संतान को भी शर्मिला लालन-पालन कर रही है.