सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में सुपरिटेंडेंट समेत 153 पदों पर के लिए बहाली, इन संस्थानों के लिए करें आवेदन
प्रतिष्ठित नौकरी से जुड़ने के इच्छुक युवाओं के लिए सेंट्रल वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन (सीडब्ल्यूसी) ने 153 रिक्तियों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक विवरण यहां देख सकते हैं...
प्रतिष्ठित नौकरी से जुड़ने के इच्छुक युवाओं के लिए सेंट्रल वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन (सीडब्ल्यूसी) ने 153 रिक्तियों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक विवरण यहां देख सकते हैं, सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंटेंट और सुपरिटेंडेंट समेत कुल 153 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.
कुल पद 153
-
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) 18
-
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 5
-
अकाउंटेंट 24
-
सुपरिटेंडेंट (जनरल) 11
-
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट 81
-
सुपरिटेंडेंट (जनरल) 2
-
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट 10
-
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट 2
आवश्यक योग्यता
पद से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करनेवाले युवा असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसी भी स्ट्रीम में परास्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले सुपरिटेंडेंट (जनरल) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा जारी की गयी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष व अन्य सभी पदों के लिए 30 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
वेतनमान
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,000-93,000 रुपये प्रतिमाह व अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000-1,40,000 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के रूप में दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर
किया जायेगा.
आवेदन शुल्क
इच्छुक उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क एवं 400 रुपये इंटिमेशन चार्जेज के रूप में अदा करने होंगे. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी हैं, इन्हें केवल इंटीमेशन चार्ज का भुगतान करना होगा.ऐसे करें आवेदन पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 24 सितंबर, 2023.
अन्य पदों के लिए देखें : https://cewacor.nic.in/Wr iteReadData/Centralize/Latest%20News/EN_ R_4745_169294170 3115_6 b020250-3b72-49d7-b9b7-4216ee7d0478.pdf
इन संस्थानों में है आवेदन का मौका
कलकत्ता विश्वविद्यालय से करें एमबीए
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), दो वर्षीय फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स.
योग्यता : आर्ट्स/ साइंस/ कॉमर्स में ऑनर्स बैचलर डिग्री/ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी/ मेडिकल साइंस में बैचलर डिग्री/ प्रोफेशनल कोर्स या समकक्ष योग्यता रखनेवाले प्रवेश के लिए आवेदन कर
सकते हैं.
प्रवेश : कैट/ मैट/ एक्समैट/ जेईईमैट के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा. अंतिम चयन अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में भर कर नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 5 सितंबर, 2023.
विवरण देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/MBA-BM-23-25.pdf
पावर प्लांट इंजीनियरिंग में करें डिप्लोमा कोर्सेज
संस्थान : नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वेस्टर्न रीजन, नागपुर.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स इन पावर प्लांट इंजीनियरिंग (पीजीडीसी इन पीपीई), पोस्ट डिप्लोमा कोर्स इन पावर प्लांट इंजीनियरिंग (पीडीसी इन पीपीई). (शैक्षणिक सत्र 2023-24). उपरोक्त दोनों कोर्स की अवधि एक वर्ष है.
योग्यता : पावर प्लांट इंजीनियरिंग के पीजीडीसी कोर्स में प्रवेश के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ सी एंड आई/ पावर इंजीनियरिंग या अन्य संबंधित ब्रांच में बीटेक/ बीई या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. पीडीसी के लिए मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में डिप्लोमा की योग्यता रखनेवाले प्रवेश ले सकते हैं.
प्रवेश : प्रवेश एनपीटीआई (डब्ल्यूआर), नागपुर के माध्यम से दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 8 सितंबर, 2023.
विवरण देखें : https://npti.gov.in/sites/default/files/latest-annoucement-document/ADMISSION%20NOTICE%20-11082023.pdf
पोर्ट ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट में करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, नयी दिल्ली.
कोर्स : पोर्ट ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट में ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम. यह सितंबर-अक्तूबर 2023 में संचालित होने वाला पांच सप्ताह का लाइव इंटरेक्टिव ऑनलाइन प्रोग्राम है. कोर्स की शुरुआत 16 सितंबर से होगी.
योग्यता : इस कोर्स में एंटरप्रेन्योर, मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने वाले एवं अन्य वर्किंग प्रोफेशनल्स प्रवेश ले सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : आइआइएफटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 9 सितंबर, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iift.ac.in/iift/docs/LatestUpdates/CP-PORTOPERATIONS.pdf
बॉटनी में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : बॉटनी में पीएचडी प्रोग्राम (शैक्षणिक सत्र 2023).
योग्यता : बॉटनी में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. यूजीसी/ सीएसआईआर (जेआरएफ) नेट/ नेट (एलएस)/ सेट/ स्लेट/ गेट/ डीबीटी (जेआरएफ) नेट/ आईसीएमआर (जेआरएफ) नेट/ एमफिल/ एमटेक/ एमडी/ एमई/ एमफार्मा की योग्यता रखनेवाले सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 4 सितंबर, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/RET-BOTANY-2023.pdf
Also Read: Sarkari Naukri 2023: कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट की 1773 वेकेंसी
Also Read: Sarkari Naukri: रेलवे में 2.4 लाख से ज्यादा सीटों पर होगी भर्ती, जानें कब से शुरू होगी बहाली
Also Read: टीचिंग करियर में ऐसे बढ़ें आगे, इन परीक्षाओं की करें तैयारी, आसानी से मिलेगी नौकरी
Also Read: SSC दे रहा है ट्रांसलेटर की सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका, जानें क्या है योग्यता
Also Read: होटल मैनेजमेंट में दें करियर को मजबूती, जानें 10वीं 12वीं के बाद कहां ले सकेंगे एडमिशन, कितनी मिलेगी सैलरी