19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7th Pay Commission: Agniveer के लिए रेलवे लाया नौकरी का खास ऑफर, टेस्ट में दीं ये दो सहूलियतें

7th Pay Commission, Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती में रेलवे द्वारा एक खास ऑफर आया है, जिसके तहत रेलवे भर्ती से पे लेवल-1 और पे लेवल-2 और उससे ऊपर के नॉन गैजेटे़ड पद पर उन अग्निवीरों को जिन्होंने सेना में सफलतापूर्वक चार साल पूरे कर लिए है

7th Pay Commission Jobs 2023: भारत सरकार के भारतीय सेना में कम अवधि के लिए बहाली की नई योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme). अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme) के माध्यम से अब आठवीं, 10वीं व 12वीं पास युवाओं को सेना के तीनों अंगों थल सेना, जल सेना और नौसेना में अग्निवीर (Agniveer) के रूप में 4 साल तक पेशेवर सैनिक के रूप में सेवा देने का मौका मिलेगा.

इस भर्ती में रेलवे द्वारा एक खास ऑफर आया है, जिसके तहत रेलवे भर्ती (Railway Recruitment Boards/Railway Recruitment Cells) से पे लेवल-1 और पे लेवल-2 और उससे ऊपर के नॉन गैजेटे़ड पद पर उन अग्निवीरों को जिन्होंने सेना में सफलतापूर्वक चार साल पूरे कर लिए हैं:

संयुक्त निदेशक यू के तिवारी के अनुसार विभिन्न गैर-राजपत्रित पदों के लिए सीधी भर्ती कोटा के विरुद्ध रेलवे में अग्निवीरों को स्तर 1 में 10% और स्तर 2 और उससे ऊपर के स्तर पर 5% का क्षैतिज आरक्षण (क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) के तहत ऊर्ध्वाधर श्रेणियों से एक विशेष वर्ग जैसे- महिलाओं, बुजुर्गों, ट्रांसजेंडर समुदाय और विकलांग व्यक्तियों आदि को निकालकर आरक्षण दिया जाता है) प्रदान किया जा सकता है, बशर्ते वे पदों के लिए अपेक्षित पात्रता आवश्यकता को पूरा करते हों. साथ ही PwBD, भूतपूर्व सैनिकों और CCAAs के मामले में क्षैतिज आरक्षण की प्रकृति का होगा.

अग्निवीरों को मिलेगी शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट

इसके अलावा जहां भी लागू हो, अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जाएगी.

पहले बैच के लिए पाँच वर्ष की आयु में छूट

अग्निवीरों के पहले बैच के लिए पाँच वर्ष की आयु में छूट और अग्निवीरों के बाद के बैचों के लिए तीन वर्ष की छूट विभिन्न समुदायों के लिए निर्धारित मौजूदा आयु सीमा से अधिक प्रदान की जाएगी, जिसमें लेवल -1 और लेवल -2 और उससे ऊपर के पदों के लिए अनुसूचित जाति. ST, OBC और EWS शामिल हैं.

अग्निवीर जिन्होंने सफलतापूर्वक चार वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर ली है, इस भर्ती के लिए रेलवे भर्ती एजेंसियों (Railway Recruitment Boards/Railway Recruitment Cells) द्वारा जारी केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना के खिलाफ आवेदन कर सकते हैं (दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत किया जाना है) समय-समय पर निर्धारित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन पे लेवल-1 (पूर्व में ग्रेड ‘डी’) और लेवल-2 और उससे ऊपर के गैर-राजपत्रित पदों के लिए. न भरी गई रिक्तियों को आगे बढ़ाया नहीं जाएगा अर्थात कमी होने की स्थिति में संयुक्त योग्यता सूची में रिक्त स्थानों को अन्य से भरा जाएगा.

जानें कितनी होगी फीस

चार वर्ष का अपना पूर्ण कार्यकाल पूरा कर चुके अग्निवीरों से रु. 250 केवल रेलवे भर्ती एजेंसियों द्वारा आयोजित भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जो वास्तव में लिखित परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उन्हें वापस करने के प्रावधान के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें