19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AAI recruitment : पूर्वी क्षेत्रों के उम्मीदवारों से अप्रेंटिस के 135 पदों पर मांगे गये हैं आवदेन

स्नातक डिग्री, डिप्लोमा एवं आईटीआई की योग्यता रखनेवाले युवाओं को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अप्रेंटिस करने का अवसर प्रदान कर रही है. वक्त रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर आप प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं...

AAI recruitment : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एएआई) ने अप्रेंटिस के कुल 135 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए केवल पूर्वी क्षेत्रों के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

कुल पद 135

ग्रेजुएट अप्रेंटिस 45
डिप्लोमा अप्रेंटिस 50
आईटीआई अप्रेंटिस 40

इन पदों के माध्यम से आरएचक्यू (ईआर), बरहामपुर, बागडोगरा, भुवनेश्वर, कूचबिहार, देवघर, गया, झारसुगुड़ा, पटना, पाक्योंग, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर एवं रांची के एयरपोर्ट पर नियुक्ति की जायेगी.

आवश्यक योग्यता

ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ट्रेड में फुलटाइम (रेगुलर) चार वर्षीय डिग्री एवं तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए उपर्युक्त ट्रेड का आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाणपत्र होना चाहिए.

इसे भी देखें : IPPB recruitment 2024 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्रामीण डाक सेवक एग्जीक्यूटिव के 344 पद

आयु सीमा

प्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी.

स्टाइपेंड

ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 रुपये, डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए 12,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा, जबकि आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए 9000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को BOAT/RDAT के वेब पोर्टल https://nats.education.gov.in (स्नातक/ डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए) और www.apprenticeshipindia.org (आईटीआई ट्रेड के लिए) के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
अंतिम तिथि : 31 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.aai.aero/sites/default/files/examdashboard_advertisement/Advertisement%202024-2025.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें