AKTU Results 2024 Out: एकेटीयू के सभी यूजी और पीजी कोर्स का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय में 2024 सेशन के लिए बीटेक, अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सभी कोर्स के सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं, साथ ही बैक पेपर को लेकर भी विशेष व्यवस्था की है.

By Pushpanjali | November 8, 2024 11:59 PM
an image

AKTU Results 2024: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के 2024 सेशन के यूजी, पीजी परीक्षाओं का परिणाम जारी हो चुका है, ऐसे में में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे aktu की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा के लिए समय बढ़ा

डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय ने एक स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का इंतजाम किया है जिसके लिए अब समय को फिर से बढ़ा दिया गया है. बता दें कि ये परीक्षा पहले नवंबर महीने में होने वाली थी लेकिन जानकारियों के मुताबिक अब यह परीक्षा अगले साल कराई जाएगी. हालांकि, अब तक इस परीक्षा के डेट को आगे बढ़ाने को लेकर कोई भी आधिकारिक रूप से कारण नहीं बताया गया है. बता दें, कि है विशेष कैरी ओवर परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी और एग्जाम में सभी प्रश्न एमसीक्यू फॉर्मेट में होंगे.

फाइनल ईयर के छात्रों के लिए स्पेशल बैक परीक्षा का आयोजन

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी में इस साल फाइनल ईयर में फेल हुए किसी भी छात्र के लिए अलग से एक परीक्षा की व्यवस्था की है, जहां सभी बच्चों की बैक परीक्षा अब नवंबर से बढ़कर अगले साल तक के लिए टल गई है, वहीं फाइनल ईयर में जिन छात्रों को किसी भी विषय में बैक लगा हो उनके लिए एक खास परीक्षा कराई जा रही है ताकि उनके परिणाम में किसी भी प्रकार की कोई देरी न हो. यह परीक्षा काफी सरल होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इसे पास कर पाएं.

Also Read: Sarkari Naukri: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स

Also Read: UP Police Result: कल जारी होगा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम, 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार होगा खत्म

Exit mobile version