कैंपस : पोर्टल पर आधार अपडेट नहीं करने वाले सात निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई
पोर्टल पर आधार अपडेट नहीं करने वाले सात निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई
संवाददाता, पटना
जिला शिक्षा कार्यालय ने जिले के सात निजी स्कूलों की प्रस्वीकृति (मान्यता) रद्द करने की अनुशंसा की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जारी पत्र में कहा है कि जिले के प्रस्वीकृति प्राप्त सभी निजी विद्यालयों को आइटीइ के तहत अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन लिया जाना था और वर्गवार आधार कार्ड संख्या के साथ इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रविष्टि किया जाना था, लेकिन जिले के सात स्कूलों ने इ-शिक्षा कोष पोर्टल बच्चों का डिटेल अपडेट नहीं किया. डाटा अपडेट नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में सात स्कूलों की प्रस्वीकृति रद्द करने के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक से अनुशंसा की है. उन्होंने बताया कि स्कूलों में नामांकित सभी निजी स्कूलों को आधार संख्या सहित बच्चों का नाम पोर्टल अंकित किया जाना है. जिन निजी स्कूलों की प्रस्वीकृति रद्द की गयी, वहां अलाभकारी व कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन जीरो है. इसके अलावा बिना आधार वाले बच्चों का नाम पोर्टल पर अंकित नहीं किया गया है. सभी स्कूलों को उनके नामांकित बच्चों का आधार संख्या के साथ इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रविष्टि करना अनिवार्य है.प्रस्वीकृति रद्द करने की अनुशंसा वाले स्कूल
-लिटि्ल फ्लावर स्कूल, बिहटा प्रखंड-आरके पब्लिक स्कूल – पटना सदर प्रखंड
-मॉर्डन स्कूल -पटना सदर प्रखंड-राजेंद्र पब्लिक स्कूल – पटना सदर प्रखंड
-सनराइज शिशु विद्या मंदिर – पटना सदर प्रखंड-कैम्ब्रीज हाइस्कूल – पटना सदर प्रखंड
-आदर्श विद्यालय – पटना सदर प्रखंडडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है