9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert 2024: एफटीआईआई पुणे समेत कई संस्थानों के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश का मौका

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलिवजन समेत देश के कई संस्थानों में विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कहां किन कोर्सेज के लिए कर सकते हैं आवेदन

Admission Alert 2024: एफटीआईआई पुणे, एनआईटी हमीरपुर, बोस इंस्टीट्यूट कोलकाता में अलग-अलग प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस जारी है. इन प्रोग्राम में एमबीए से लेकर पीएचडी तक शामिल हैं. आप अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार इनमें प्रवेश ले सकते हैं.

एफटीआईआई पुणे से करें फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स 2024 (ऑनलाइन). इस कोर्स का संचालन एफटीआईआई, पुणे का सेंटर फॉर ओपेन लर्निंग, नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) के साथ करेगा. कोर्स का संचालन 24 जून से 26 जुलाई, 2024 तक ऑनलाइन मोड में गूगल मीट प्लेटफॉर्म में किया जायेगा. कोर्स की कुल 70 सीटें हैं और फीस 18000 रुपये है. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी है.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. चूंकि यह ऑनलाइन कोर्स है, इसलिए अभ्यर्थी का तकनीकी रूप से सक्षम होना आवश्यक है. प्रतिभागियों को कंप्यूटर साक्षर होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 5 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/summer-film-appreciation-course-from-24th-june-to-26th-july-2024-online

लाइफ साइंस समेत कई अन्य विषयों में करें पीएचडी

संस्थान : बोस इंस्टीट्यूट, कोलकाता.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (2024)- अर्थ एंड एटमॉस्फेरिक साइंस, केमिकल साइंस, लाइफ साइंस एवं फिजिकल साइंस साइंस में. कुल सीटों की संख्या 50 है.
योग्यता : इंजीनियरिंग/साइंस/ टेक्नोलॉजी/ मेडिकल में से किसी भी ब्रांच में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा सीएसआईआर-यूजीसी-जेआरएफ/ डीबीटी-जेआरएफ/ आईसीएमआर-जेआरएफ होना चाहिए. विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से कम होना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी का इंटरव्यू लिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://jcbose.ac.in/assets/uploads/39099c9fb723c7fd75aff84b4e39ffa9.pdf

एनआईटी हमीरपुर से एमबीए करने का मौका

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हमीरपुर.
कोर्स : दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ऑपरेशंस मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ(शैक्षणिक सत्र 2024-26). कुल सीटें 40 हैं.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास कम से कम 60 फीसदी अंकों में रेगुलर बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैट/मैट/सीमैट का स्कोर होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : कैट/सीमैट/ मैट स्कोर, पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन और टेस्ट के वेटेज के आधार पर निर्धारित अंकों के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nith.ac.in/uploads/topics/mba2024-brochure17139439042707.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें