Loading election data...

Admission Alert 2024: इंग्लिश समेत कई विषयों में पीएचडी करने का मौका, यहां लें एडमिशन

फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन में ऑनलाइन कोर्स. इस शॉर्ट टर्म कोर्स का संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत 11 से 15 मार्च, 2024 तक संचालित किया जायेगा.

By Preeti Singh Parihar | February 26, 2024 6:01 PM

Admission Alert 2024: अगर आप पीएचडी में ए़डमिशन पाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कॉलेज का बेहतर ऑप्शनल लेकर आए हैं, जहां आप एडमिशन ले सकते हैं.

फिनटेक एवं साइबर सिक्योरिटी में करें एमबीए
संस्थान : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, आईआईटी जोधपुर.
कोर्स : फिनटेक एवं साइबर सिक्योरिटी में एमबीए प्रोग्राम (2024).
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में चार वर्षीय इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी डिग्री होनी चाहिए. प्रथम श्रेणी में एमटेक करनेवाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : वैध कैट 2023/ गेट स्कोर, कार्यानुभव एवं लैंगिग विविधता के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर कट ऑफ सूची जारी की जायेगी.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iitj.ac.in/schools/Brochure_Fintech.php

फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन में करें ऑनलाइन कोर्स
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन में ऑनलाइन कोर्स. इस शॉर्ट टर्म कोर्स का संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत 11 से 15 मार्च, 2024 तक संचालित किया जायेगा. सीटों की संख्या 37 है. अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. क्लासेस गूगल क्लासरूम एवं गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से ली जायेंगी.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 29 फरवरी, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/fundamentals-of-film-direction-from-11-to-15-march-2024-online

इंग्लिश समेत कई विषयों में पीएचडी करने का मौका
संस्थान : फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (सत्र- जनवरी 2024)- कंपैरेटिव लिटरेचर, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, इंटरनेशनल रिलेशंस, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस एंड फिलॉसफी में.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. नेट/ सेट/ गेट की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी सीधे साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे.
कैसे करें आवेदन : विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 27 फरवरी, 2024.
विवरण देखें : https://jadavpuruniversity.in

इंटरनेशनल ट्रेड लॉजिस्टिक्स एंड कस्टम्स रेगुलेशन में करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), नयी दिल्ली.
कोर्स : इंटरनेशनल ट्रेड लॉजिस्टिक्स एंड कस्टम्स रेगुलेशन में ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम. यह दो माह का लाइव ऑनलाइन प्रोग्राम है, जिसका संचालन मार्च-अप्रैल 2024 में किया जायेगा.
योग्यता : इस कोर्स में प्रवेश के लिए एंटरप्रेन्योर, वर्किंग प्रोफेशनल्स एवं मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 6 मार्च, 2024.
विवरण देखें : https://www.iift.ac.in/iift/docs/LatestUpdates/OCP_ITLCR_02.pdf

Next Article

Exit mobile version