16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert: डीयू से डिस्टेंस में एमबीए करने का मौका, जानें इस हफ्ते कहां कौन से कोर्स के लिए अप्लाई करें

Admission Alert: डीयू से डिस्टेंस में एमबीए करने करने के इच्छुक हैं या एनआईटी से एमटेक करने की सोच रहे हैं. आपको बता दें कि इफ्ते कई संस्थानों में विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर है. डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें.

Admission Alert: दिल्ली यूनिवर्सिटी, एनआइटी सिलचर, आइआइएफटी दिल्ली और डिपार्टमेंट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी कलकत्ता विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन मौका है. डीयू से डिस्टेंस में एमबीए करने के इच्छुक हैं ताे आपको बता दें कि आवेदन करने का मौका 15 अगस्त तक है. वहीं एनआइटी सिलचर के एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन करने का अवसर 14 अगस्त तक है. इस हप्ते आप एडमिशन के लिए कौन-कौन से संस्थान में अप्लाई कर सकते हैं डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस में करें एमबीए

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एंड कंटीन्यूइंग एजुकेशन, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय.
कोर्स : एमबीए प्रोग्राम 2023-24. यह एक डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम है, जिसकी न्यूनतम अवधि 2 वर्ष एवं अधिकतम 4 वर्ष है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए.
प्रवेश : मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा, जिसमें 80 प्रतिशत वेटेज ग्रेजुएशन के अंकों एवं 20 प्रतिशत प्रोफेशनल वर्क को दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : एसओएल, डीयू की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 15 अगस्त, 2023.
विवरण देखें : https://sol.du.ac.in/admission_23_24/MBA_Pros pect us_2023_24.html

एनआइटी सिलचर के एमटेक प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी), सिलचर, असम.
कोर्स : एमटेक प्रोग्राम-सिविल इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में. (शैक्षणिक सत्र 2023-24).
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी डिग्री होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 14 अगस्त, 2023.
विवरण देखें : http://www.nits.ac.in/admissions/PG_Admission_2023/Adv._M.%20Tech_Spons ored_%202023-24_V3.pdf  

एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट में करें सर्टिफिकेट कोर्स

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आइआइएफटी), दिल्ली.
कोर्स : सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट. यह चार माह का हाइब्रिड प्रोग्राम है, जिसकी शुरुआत 16 अक्तूबर, 2023 से होगी.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए एवं डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का कार्यानुभव आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : अभ्यर्थियों को उनके प्रोफाइल, योग्यता एवं अनुभव आदि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. जरूरत होने पर ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करें. अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2023.
विवरण देखें : https://www.iift.ac.in/iift/docs/LatestUpda tes/CPEIM-Online-Oct2023_B.pdf

एंथ्रोपोलॉजी में पीएचडी के लिए करें आवेदन

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : एंथ्रोपोलॉजी में पीएचडी प्रोग्राम (2023).
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. यूजीसी/ सीएसआईआर (जेआरएफ) एग्जामिनेशन/ नेट/ सेट/ स्लेट/ गेट या एमफिल/ एमटेक/ एमडी/ एमई/ एमफार्मा या समकक्ष योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/RET-Anthro-2023.pdf 

Also Read: पहली बार जा रहे हैं कॉलेज इन बातों का रखें ख्याल
Also Read: दिहाड़ी मजदूर से आईएएस बनने तक का सफर, राम भजन ने कैसे पूरा किया अपना सपना, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें