14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिशन अलर्ट: इस हफ्ते इन संस्थानों में है दाखिले का मौका, जल्दी करें आवेदन

एडमिशन अलर्ट: इस हफ्ते विभिन्न कोर्स जैसे योग साइंस में डिप्लोमा कोर्स, मिजोरम यूनिवर्सिटी के बीआर्क कोर्स,होटल मैनेजमेंट के बीएससी, एमएससी प्रोग्राम और रबींद्र भारती यूनिवर्सिटी से लैंग्वेज कोर्स करने के लिए आवेदन करने का मौका है. डिटेल आगे पढ़ें.

Admission Alert This week : योग साइंस में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो इस हफ्ते इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, नयी दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आवेदन करना है तो 4 अगस्त तक अपना आवेदन भेजे दें. इसी तरह : इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन, कुफरी, शिमला के होटल मैनेजमेंट के बीएससी, एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 4 अगस्त तक आवेदन का मौका है. स्कूल ऑफ लैंग्वेज एंड कल्चर, रबींद्र भारती यूनिवर्सिटी, कोलकाता से लैंगवेज कोर्स करने का अच्छा अवसर है आवेदन करने के लिए 31 जुलाई अंतिम तारीख है. मिजोरम यूनिवर्सिटी के बीआर्क कोर्स में लेना चाहते हैं तो 31 जुलाई तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन कोर्स से संबंधित पूरी डिटेल और लिंक आगे चेक करें.

योग साइंस में करें डिप्लोमा कोर्स

योग साइंस में करें डिप्लोमा कोर्स
संस्थान : मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, नयी दिल्ली.
कोर्स : डिप्लोमा इन योग साइंस (शैक्षणिक सत्र 2023-24). कोर्स की अवधि एक वर्ष है और सीटों की संख्या 75 है.
योग्यता : किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. कोर्स का माध्यम हिंदी/अंग्रेजी है.
प्रवेश : अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एंट्रेंस टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. टेस्ट का आयोजन 13 अगस्त, 2023 को किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में भरकर नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 4 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.yogamdniy.nic.in/WriteReadData/LINKS/Eng%20(revisedfinal)72ab4268-a45d-4cca-ad58-21b6e5e7658e.pdfrevised final)72ab4268-a45d-4cca-ad58-21b6e5e7658e.pdf

होटल मैनेजमेंट के बीएससी, एमएससी प्रोग्राम में लें प्रवेश

होटल मैनेजमेंट के बीएससी, एमएससी प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन, कुफरी, शिमला.
कोर्स : हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर ऑफ साइंस प्रोग्राम (बीएससी एच एंड एचए), हॉस्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन में एमएससी प्रोग्राम.  
योग्यता : अभ्यर्थी को मान्यताप्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में साइंस/ आर्ट्स/ कॉमर्स/ वोकेशनल सब्जेक्ट में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास होना चाहिए, जिसमें इंग्लिश एक अनिवार्य विषय के तौर पर शामिल हो. एमएससी के लिए हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट/ एडमिनिस्ट्रेशन/ क्ल्यूनरी आर्ट्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये ईमेल अथवा पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 4 अगस्त, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ihmshimla.org/wp-content/uploads/2023/07/Direct-Admission-Notice-for-residual-seats-of-B.Sc_.-HHA-and-M.Sc_.-HA-2023-2024.pdf  

रबींद्र भारती यूनिवर्सिटी से करें लैंग्वेज कोर्स

रबींद्र भारती यूनिवर्सिटी से करें लैंग्वेज कोर्स
संस्थान : स्कूल ऑफ लैंग्वेज एंड कल्चर, रबींद्र भारती यूनिवर्सिटी, कोलकाता.
कोर्स : अरेबिक, चाइनीज, इंग्लिश, फ्रेंच, फंक्शनल बंगाली, जर्मन, हिंदी, इटेलियन, जैपनीज, रशियन, संस्कृत, संताली, स्पेनिश, तमिल, तिब्बती, उर्दू भाषा में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स लेवल-1.
योग्यता : संताली, फंक्शनल बंगाली, इंग्लिश कोर्स के लिए माध्यमिक/ समकक्ष परीक्षा पास एवं अन्य भाषाओं के कोर्स के लिए हायर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों नोटिफिकेशन में दिये गये पते- स्कूल ऑफ लैंग्वेज एंड कल्चर, आरबीयू (न्यू बिल्डिंग), इबी कैंपस, 56ए, बीटी रोड, कोलकाता-700050 से आवेदन फॉर्म लेकर निर्धारित प्रारूप में भर कर वहीं जमा करना है.
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://rbu.ac.in/upload/2e16f423ffd87f712515e04711039e73.pdf    

मिजोरम यूनिवर्सिटी के बीआर्क कोर्स में लें प्रवेश

मिजोरम यूनिवर्सिटी के बीआर्क कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : मिजोरम यूनिवर्सिटी, आइजोल.
कोर्स : बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (शैक्षणिक सत्र 2023-24).
योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना आवश्यक है.
प्रवेश : काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से आयोजित नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट ऑफ आर्किटेक्चर (नाटा) के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन
करना है.
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://mzu.edu.in/admission-notice-for-b-arch-2023-2024-last-date-of-online-application-31st-july-2023/

Also Read: स्टेट वाइज नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया, तारीख, उपलब्ध MBBS सीट और योग्य उम्मीदवारों की संख्या यहां चेक करें
Also Read: यूरोप में पढ़ने की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों के लिए ये हैं 6 बेस्ट स्कॉलरशिप, जानें कौन कर सकते हैं आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें